सुल्तानगंज-शाहकुंड में भ्रष्टाचार का मामला:आरटीपीएस सेवाओं में दलालों पर कार्रवाई की मांग, कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन

Sep 21, 2025 - 00:30
 0  0
सुल्तानगंज-शाहकुंड में भ्रष्टाचार का मामला:आरटीपीएस सेवाओं में दलालों पर कार्रवाई की मांग, कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन
भागलपुर के सुल्तानगंज और शाहकुंड अंचल में भ्रष्टाचार की शिकायतें सामने आई हैं। आरटीपीएस सेवाओं से लेकर प्रमाणपत्र तक के कार्यों में अवैध वसूली की जा रही है। जनता बिना पैसे दिए काम न होने से परेशान है। जनसंसद के संरक्षक अजीत कुमार ने शनिवार को इस मुद्दे को लेकर मोर्चा निकाला। उन्होंने हजारों समर्थकों के साथ मोटरसाइकिल जुलूस निकालकर भागलपुर कमिश्नरी कार्यालय पहुंचे, और समर्थकों के साथ कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा। अजीत कुमार ने आरोप लगाया कि दलाल जनता से पैसे लेकर काम अधूरा छोड़ देते हैं। यह सब अंचल अधिकारियों की मिलीभगत से हो रहा है। उन्होंने पहले भी भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया था। लेकिन प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि प्रशासन के सख्त कदम के बिना समस्या का समाधान संभव नहीं है। आर्थिक शोषण और प्रशासनिक लापरवाही से जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अब लोगों को उम्मीद है कि कमिश्नर भ्रष्टाचार पर रोक लगाएंगे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News