सुपौल में बकाया मजदूरी मांगने पर कारपेंटर पर हमला:दुकानदार ने धारदार हथियार से सिर फोड़ा, पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल

Nov 20, 2025 - 09:30
 0  0
सुपौल में बकाया मजदूरी मांगने पर कारपेंटर पर हमला:दुकानदार ने धारदार हथियार से सिर फोड़ा, पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल
सुपौल के राघोपुर थाना क्षेत्र के सिमराही बाजार में बुधवार शाम बकाया मजदूरी मांगने पर एक बढ़ई मजदूर पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, सिमराही बाजार स्थित एनएच 106 के किनारे एक मनिहारी दुकान के मालिक राजू सिंह ने कारपेंटर श्यामदेव सुतिहार पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में श्यामदेव गंभीर रूप से घायल हो गया और उसके सिर में गहरी चोट आई है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को तुरंत रेफरल अस्पताल भेजा, जहां उसका इलाज जारी है। दुकानदार के पास गया था बकाया मजदूरी मांगने घटना उस समय हुई जब धर्मपट्टी वार्ड 01 निवासी मजदूर श्यामदेव सुतिहार (28) अपने लगभग 30 हजार रुपए की बकाया मजदूरी मांगने दुकानदार राजू सिंह के पास गया था। श्यामदेव के अनुसार, दुकानदार पिछले कई दिनों से पैसे देने में बहाना बना रहा था। बुधवार को उसने पैसे देने का समय तय किया था, लेकिन मौके पर पहुंचने पर दुकानदार ने मजदूरी घर पर देने की बात कही। धारदार हथियार से किया हमला इस पर श्यामदेव ने घर जाने से इनकार किया, जिससे दुकानदार गुस्से में आ गया और अचानक धारदार हथियार से उस पर हमला कर दिया। हमले की आवाज सुनकर आसपास के लोग जुटे और उन्होंने दुकानदार का विरोध किया। बताया गया कि भीड़ के विरोध करने पर दुकानदार ने ईंट-पत्थर भी फेंकना शुरू कर दिया। स्थिति बिगड़ती देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मानसिक रूप से विक्षिप्त रहता है दुकानदार राघोपुर थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल को अपनी गाड़ी से अस्पताल पहुंचाया। घटना की जानकारी मिलते ही इंस्पेक्टर राजेश कुमार चौधरी भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। स्थानीय लोगों ने बताया कि दुकानदार राजू सिंह मानसिक रूप से विक्षिप्त रहता है और अक्सर लोगों से उलझ जाता है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। राघोपुर थानाध्यक्ष अमित कुमार राय ने बताया कि घायल श्यामदेव का इलाज चल रहा है। पीड़ित परिवार से आवेदन मिलने के बाद आरोपी के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News