सुपौल में SSB ने चलाया संविधान हत्या दिवस जागरूकता अभियान:तिरंगा यात्रा में स्कूली बच्चों और टीचर्स ने लिया हिस्सा, सीमावर्ती क्षेत्र के लोग भी जुड़े

Aug 14, 2025 - 16:30
 0  0
सुपौल में SSB ने चलाया संविधान हत्या दिवस जागरूकता अभियान:तिरंगा यात्रा में स्कूली बच्चों और टीचर्स ने लिया हिस्सा, सीमावर्ती क्षेत्र के लोग भी जुड़े
सुपौल के बीरपुर स्थित 45वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के तत्वावधान में स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर "हर घर तिरंगा" अभियान और संविधान हत्या दिवस जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बीरपुर स्थित कन्या मध्य विद्यालय और केंद्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों एवं शिक्षकगणों के साथ भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें सीमावर्ती क्षेत्रों के आमजन ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सीमावर्ती इलाकों में रह रहे लोगों के बीच राष्ट्रीय ध्वज और देश के प्रति सम्मान की भावना को प्रोत्साहित करना था। तिरंगा यात्रा के दौरान SSB अधिकारियों और विद्यालय के शिक्षकों ने विद्यार्थियों को "संविधान हत्या दिवस" के महत्व से भी अवगत कराया। बताया गया कि हर वर्ष 25 जून को संविधान हत्या दिवस के रूप में याद किया जाता है, जो 1975 में लगे आपातकाल के दौरान हुए संवैधानिक उल्लंघनों और लोकतांत्रिक मूल्यों के हनन की याद दिलाता है। तिरंगा लेकर देशभक्ति नारे लगाए जागरूकता रैली में बच्चों ने हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति नारे लगाए और जन समुदाय से हर घर पर तिरंगा फहराने का आह्वान किया। लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन युवाओं और नागरिकों में राष्ट्रप्रेम की भावना को मजबूत करते हैं। एकता व अखंडता के प्रति सभी को सजग रहने का संदेश इस अवसर पर 45वीं वाहिनी के कमांडेंट गौरव सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी जगदीश कुमार शर्मा, उप कमांडेंट प्रवीण कौशिक, उप कमांडेंट सुमन सौरभ सहित अन्य अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारीगण, जवान, केंद्रीय विद्यालय बीरपुर और कन्या मध्य विद्यालय वीरपुर के शिक्षकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया गया और देश की एकता व अखंडता के प्रति सभी को सजग रहने का संदेश दिया गया। 45वीं वाहिनी SSB समय-समय पर भारत सरकार के विभिन्न अभियानों के तहत सीमावर्ती क्षेत्रों में जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करती रही है। इस कड़ी में आयोजित यह तिरंगा यात्रा और संविधान हत्या दिवस जागरूकता अभियान क्षेत्र में देशभक्ति और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रसार का एक प्रेरणादायी उदाहरण बना।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News