सुपौल में 9.9 किलो गांजा बरामद; एक तस्कर गिरफ्तार:अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 3.96 लाख रुपए, बैकवर्ड-फॉरवर्ड लिंक की जांच जारी

Jan 28, 2026 - 13:30
 0  0
सुपौल में 9.9 किलो गांजा बरामद; एक तस्कर गिरफ्तार:अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 3.96 लाख रुपए, बैकवर्ड-फॉरवर्ड लिंक की जांच जारी
सुपौल में नशा के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। गुप्त सूचना के आधार पर सुपौल थाना क्षेत्र से एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है, जिसके पास से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया। जब्त किए गए गांजा की मात्रा 09 किलो 900 ग्राम बताई जा रही है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार कीमत लगभग 3 लाख 96 हजार रुपये आंकी गई है। पुलिस को सूचना मिली थी कि सुपौल थाना क्षेत्र के चौघड़ा वार्ड संख्या-07 में गांजा तस्करी की गतिविधियां चल रही हैं। सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित स्थान पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान ललन यादव, पिता योगेन्द्र यादव, निवासी चौघड़ा वार्ड संख्या-07, थाना एवं जिला सुपौल के घर के आंगन से कुल 09 किलो 900 ग्राम गांजा बरामद किया गया। मौके से आरोपी को किया गया गिरफ्तार पुलिस ने मौके से ही आरोपी ललन यादव को गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक शरथ आरएस ने प्रेस नोट जारी कर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस मामले में सुपौल थाना कांड संख्या-59/2026 दर्ज कर लिया गया है तथा आरोपी के विरुद्ध विधिसम्मत अग्रत्तर कार्रवाई की जा रही है। बैकवर्ड-फॉरवर्ड लिंक की जांच जारी एसपी शरथ आरएस ने यह भी स्पष्ट किया कि बरामद गांजा के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक की जांच की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि गांजा कहां से लाया गया था और इसकी आपूर्ति किन-किन स्थानों पर की जानी थी। पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि इस तस्करी के पीछे कोई संगठित गिरोह तो सक्रिय नहीं है। पुलिस अधीक्षक ने आमजन से भी अपील की है कि नशा तस्करी से जुड़ी किसी भी प्रकार की सूचना पुलिस को अवश्य दें। उन्होंने कहा कि सुपौल जिले में नशा के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई के लिए यह अभियान आगे भी पूरी सख्ती के साथ जारी रहेगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News