सुपौल के सभी 5 सीटों पर NDA की होगी जीत:अनिरुद्ध प्रसाद यादव ने छठी बार विधायक बनने का किया दावा, बोले-नीतीश कुमार ही बनेंगे मुख्यमंत्री

Nov 13, 2025 - 10:30
 0  0
सुपौल के सभी 5 सीटों पर NDA की होगी जीत:अनिरुद्ध प्रसाद यादव ने छठी बार विधायक बनने का किया दावा, बोले-नीतीश कुमार ही बनेंगे मुख्यमंत्री
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण में सुपौल जिले की पांचों विधानसभा सीटों पर शांतिपूर्ण और भयमुक्त माहौल में मतदान संपन्न हुआ। जिले में कुल 72.82% मतदान दर्ज किया गया, जो पिछले चुनावों की तुलना में अधिक है। मतगणना 14 नवंबर, शुक्रवार को की जाएगी। मतदान के बाद अब राजनीतिक हलचल तेज हो गई है और उम्मीदवारों के दावे-प्रतिदावे भी शुरू हो गए हैं। निर्मली विधानसभा क्षेत्र से लगातार पांच बार विधायक रह चुके जदयू नेता अनिरुद्ध प्रसाद यादव ने कहा कि “इस बार सुपौल जिले की सभी पांचों विधानसभा सीटों पर एनडीए की जीत तय है। जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी पर भरोसा जताया है। फिर से नीतीश कुमार ही बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे।” महिलाओं का मतदान प्रतिशत रहा अधिक उन्होंने कहा कि इस बार महिलाओं का मतदान प्रतिशत ऐतिहासिक रूप से अधिक रहा है, जो सरकार की नीतियों और योजनाओं पर जनता के विश्वास को दर्शाता है। अनिरुद्ध यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा लागू महिलाओं के लिए आरक्षण, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, साइकिल योजना, स्वयं सहायता समूहों को सशक्त बनाने जैसी योजनाओं ने ग्रामीण और शहरी दोनों ही क्षेत्रों की महिलाओं को मजबूत किया है। यही वजह रही कि महिलाएं इस बार मतदान में बढ़-चढ़कर शामिल हुईं। विकास की योजनाओं को जमीन पर उतारा उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष केवल वादे करता रहा, जबकि एनडीए सरकार ने विकास की योजनाओं को जमीन पर उतारा है। यादव ने विश्वास जताया कि “जनता ने विकास, सुशासन और स्थिरता के नाम पर मतदान किया है।” राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, अनिरुद्ध प्रसाद यादव का यह आत्मविश्वास महागठबंधन खेमे में बेचैनी पैदा कर रहा है, क्योंकि वे पिछले पांच चुनावों से लगातार जीत दर्ज करते आ रहे हैं और इस बार भी उनके दावे ने राजनीतिक चर्चा को गरमा दिया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News