सीवान के दरौली थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव के पास मंगलवार को एक सड़क हादसे में एक 50 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान कन्हौली गांव निवासी सुंदर बैठा के बेटे उदयभान बैठा के रूप में हुई। उन्हें एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसके बाद चालक वाहन सहित फरार हो गया। जानकारी के अनुसार, उदयभान बैठा रोज की तरह नाश्ता करने के बाद टहलने के लिए घर से निकले थे। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी।राहगीरों ने सड़क किनारे वृद्ध को घायल अवस्था में देखा और गांव में सूचना दी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने उदयभान बैठा को मृत पाया। घटना की खबर फैलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही दरौली थाना प्रभारी अविनाश कुमार झा ने गश्ती दल को मौके पर भेजा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल भेज दिया। सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारने की पुष्टि हुई है। पुलिस ने परिजनों के आवेदन पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है और मामले की छानबीन शुरू कर दी है। वाहन और चालक की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द फरार चालक को गिरफ्तार करने की मांग की है, क्योंकि इस सड़क पर तेज रफ्तार वाहनों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं।