मधेपुरा में मतदान केंद्रों पर 512kbps इंटरनेट स्पीड जरुरी:DEO ने वेबकास्टिंग की समीक्षा कर दिए निर्देश, 6 नवंबर को होगा वोटिंग

Oct 21, 2025 - 16:30
 0  0
मधेपुरा में मतदान केंद्रों पर 512kbps इंटरनेट स्पीड जरुरी:DEO ने वेबकास्टिंग की समीक्षा कर दिए निर्देश, 6 नवंबर को होगा वोटिंग
बिहार विधानसभा चुनाव के सफल, निष्पक्ष और तकनीकी रूप से सुदृढ़ संचालन को लेकर समाहरणालय सभागार में कंप्यूटराइजेशन एवं वेबकास्टिंग कोषांग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-डीएम तरनजोत सिंह ने की। बैठक का मुख्य उद्देश्य 6 नवंबर को मतदान के दिन निर्बाध नेटवर्क सुविधा और वेबकास्टिंग व्यवस्था को सुनिश्चित करना था। इस दौरान सभी प्रमुख नेटवर्क सेवा प्रदाता कंपनियों एयरटेल, वोडाफोन आइडिया (Vi) और जियो के प्रतिनिधि उपस्थित थे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी सेवा प्रदाताओं को स्पष्ट निर्देश दिया कि मतदान दिवस पर किसी भी परिस्थिति में नेटवर्क बाधित नहीं होना चाहिए। प्रत्येक मतदान केंद्र पर न्यूनतम 512 Kbps की इंटरनेट स्पीड सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि वेबकास्टिंग प्रणाली का सुचारू संचालन अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि इसके माध्यम से निर्वाचन प्रक्रिया की वास्तविक समय पर निगरानी संभव हो पाती है। 30 अक्टूबर को सभी तैयारियों की होगी समीक्षा उन्होंने निर्देश दिया कि सभी नेटवर्क प्रदाता 25 अक्टूबर तक अपनी तकनीकी तैयारियां पूर्ण कर लें तथा 30 अक्टूबर को सभी तैयारियों की अंतिम समीक्षा की जाएगी। वहीं 1 नवम्बर को वेबकास्टिंग की ड्राई रन/टेस्टिंग आयोजित की जाएगी, ताकि मतदान दिवस पर किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या उत्पन्न न हो। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला पंचायती राज पदाधिकारी को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया कि सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग के लिए दो पृथक विद्युत सॉकेट की व्यवस्था की जाए और इस कार्य में सभी बीएलओ का सहयोग लिया जाए। किसी भी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इसके साथ ही विद्युत कार्यपालक अभियंता, विद्युत विभाग मधेपुरा एवं उदाकिशुनगंज को भी यह निर्देश दिया गया कि मतदान दिवस से पूर्व सभी बूथों की विद्युत व्यवस्था का निरीक्षण कर लें और सुनिश्चित करें कि मतदान के दौरान बिजली आपूर्ति में किसी प्रकार की बाधा न आए। बैठक के अंत में जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री तरनजोत सिंह ने कहा कि तकनीकी व्यवस्था, नेटवर्क कनेक्टिविटी और वेबकास्टिंग प्रणाली आधुनिक निर्वाचन प्रबंधन की रीढ़ है, अतः इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी संबंधित विभागों और एजेंसियों को समयबद्ध एवं प्रभावी रूप से अपने दायित्वों का निर्वहन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News