सहरसा में विधायक आईपी गुप्ता का व्यापारियों ने किया अभिनंदन:बोले- हर विभाग का होगा रिव्यू, सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता

Dec 9, 2025 - 13:30
 0  0
सहरसा में विधायक आईपी गुप्ता का व्यापारियों ने किया अभिनंदन:बोले- हर विभाग का होगा रिव्यू, सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता
सहरसा में नवनिर्वाचित विधायक इंद्रजीत प्रसाद (आईपी) गुप्ता का जिला व्यापार संघ द्वारा नागरिक अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर विधायक ने कहा कि शहर के विकास में व्यापारियों की भूमिका महत्वपूर्ण है और उनकी सुरक्षा तथा सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है। यह कार्यक्रम शहर के डीबी रोड स्थित पूजा वेंकट प्रांगण में आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय व्यवसायी और सहरसा के डिप्टी मेयर गुड्डू हयात भी मौजूद रहे। व्यापारियों ने विधायक के समक्ष अपने व्यवसाय और सुरक्षा से जुड़े मुद्दे रखे। विकास के लिए DM को सौंपा ज्ञापन विधायक आईपी गुप्ता ने बताया कि उन्होंने शहर के समग्र विकास के लिए जिलाधिकारी (डीएम) को एक विस्तृत पत्र सौंपा है। इस पत्र में जिले के सभी विभागों का वन-टू-वन रिव्यू करने की मांग की गई है। उन्होंने घोषणा की कि 10 दिसंबर से लगातार 10 दिनों तक सभी विभागों की समीक्षा की जाएगी। समीक्षा कार्यक्रम के तहत विकास भवन में पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विभागवार चुनौतियों, कमियों और संभावनाओं को समझा जाएगा। विधायक ने कहा कि प्रत्येक विभाग के अधिकारियों के साथ अलग-अलग बैठकें कर सहरसा के विकास में आने वाली बाधाओं को दूर करने के तरीकों पर चर्चा की जाएगी। उनका उद्देश्य सहरसा को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाना है, जिसके लिए हर स्तर पर पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित की जाएगी। सुरक्षा को लेकर विधायक जताई चिंता व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर विधायक ने गंभीर चिंता व्यक्त की। उन्होंने आश्वासन दिया कि सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए पुलिस प्रशासन के साथ विशेष रणनीति बनाने पर चर्चा की जाएगी। शहर में सुरक्षित और अनुकूल व्यापारिक माहौल बनाने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे। कार्यक्रम के समापन पर, उपस्थित व्यापारियों ने विधायक आईपी गुप्ता के प्रति विश्वास व्यक्त किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में सहरसा में विकास और सुरक्षा का एक नया अध्याय शुरू होगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News