सहरसा में मजदूरी मांगने पर मजदूर को पीटा:पीलर से बांधकर की मारपीट, मुख्य आरोपी दे रहे धमकी, SP से गुहार

Dec 18, 2025 - 01:30
 0  0
सहरसा में मजदूरी मांगने पर मजदूर को पीटा:पीलर से बांधकर की मारपीट, मुख्य आरोपी दे रहे धमकी, SP से गुहार
सहरसा में मजदूरी की पूरी रकम मांगने पर मजदूर से मारपीट और जातिसूचक गाली-गलौज के मामले में मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीड़ित परिवार बुधवार की शाम करीब 4 बजे सहरसा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा। पीड़ित परिवार ने एसपी को लिखित आवेदन देकर आरोपियों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की। महिषी थाना क्षेत्र के सुंदरवन गांव वार्ड संख्या-09 निवासी गोदो देवी ने बताया कि उनके बेटे मोहन सादा को मुरली बसंतपुर पंचायत के पैक्स अध्यक्ष अनिल महतो ने बोरा लोडिंग-अनलोडिंग के काम के लिए बुलाया था। तय दर पांच रुपए प्रति बोरा थी, लेकिन काम कराने के बाद अनिल महतो केवल तीन रुपए प्रति बोरा देने लगे। इसका विरोध करने पर मोहन सादा के साथ जातिसूचक गाली-गलौज की गई और उसे पीलर में रस्सी से बांधकर बेरहमी से पीटा गया। गोदो देवी ने बताया कि जब वह बीच-बचाव के लिए मौके पर पहुंचीं तो आरोपियों ने उनके साथ भी बदसलूकी और बेइज्जती की। यह घटना 2 दिसंबर की है, जिसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया। पीड़िता ने बताया कि इस मामले में सहरसा एससी-एसटी थाना में एफआईआर दर्ज कराई गई है, लेकिन अब तक केवल एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई है, जबकि मुख्य आरोपी समेत अन्य लोग खुलेआम घूम रहे हैं। पीड़ित परिवार का आरोप है कि केस के अनुसंधानकर्ता उनकी बातों को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं और मुख्य आरोपी अनिल महतो द्वारा लगातार धमकियां भी दी जा रही हैं। इसी कारण न्याय की उम्मीद में वे पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचे हैं। इस मामले में सहरसा एससी-एसटी थाना के थानाध्यक्ष नागमणि ने बताया कि एक आरोपी सुनील महतो को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मुख्य आरोपी समेत अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News