सहरसा पुलिस ने 22.67 ग्राम स्मैक की जब्त:एक तस्कर गिरफ्तार, NDPS एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज

Oct 13, 2025 - 08:30
 0  0
सहरसा पुलिस ने 22.67 ग्राम स्मैक की जब्त:एक तस्कर गिरफ्तार, NDPS एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज
सहरसा पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की है। सदर थाना पुलिस ने 22.67 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि छोटू कुमार उर्फ रणवीर कुमार, निवासी बैजनपट्टी वार्ड नं. 04, सहरसा, विशनपुर क्षेत्र से स्मैक लेकर आ रहा है। वह रनखेत चौक के आसपास इसकी बिक्री करने वाला था। सूचना मिलते ही वरीय पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया गया और दंडाधिकारी की उपस्थिति में कार्रवाई के निर्देश दिए गए। पुलिस टीम तुरंत रनखेत चौक पहुंची, जहां एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया। पूछताछ में पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम छोटू कुमार उर्फ रणवीर कुमार बताया। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से 22.67 ग्राम स्मैक और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। NDPS एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज इसके बाद उसे विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में सदर थाना में कांड संख्या-1157/25, धारा 8 (C)/21 (B) एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।पुलिस ने बताया कि फरार सहयोगियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। अवैध तस्करी नेटवर्क का भंडाफोड़ साथ ही, बरामद मादक पदार्थ के फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंकेज की भी जांच की जा रही है, ताकि इस अवैध तस्करी नेटवर्क का पूरी तरह से भंडाफोड़ किया जा सके। सहरसा पुलिस ने जिले में मादक पदार्थों की रोकथाम के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है और ऐसे तत्वों पर कड़ी निगरानी जारी रखने की बात कही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News