सहरसा के निवर्तमान विधायक आलोक रंजन ने नामांकन किया:विकास को बताया चुनावी मुद्दा, जनसुराज पर साधा निशाना

Oct 16, 2025 - 20:30
 0  0
सहरसा के निवर्तमान विधायक आलोक रंजन ने नामांकन किया:विकास को बताया चुनावी मुद्दा, जनसुराज पर साधा निशाना
सहरसा विधानसभा सीट से भाजपा के निवर्तमान विधायक डॉ. आलोक रंजन ने गुरुवार को अपने नामांकन पत्र दाखिल कर चुनावी मैदान में कदम रखा। इस दौरान वे पैदल कलेक्ट्रेट पहुंचे और सदर एसडीएम सह निर्वाची पदाधिकारी श्रेयांश तिवारी के समक्ष अपना पर्चा भरा। नामांकन भरने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए डॉ. रंजन ने कहा, “पार्टी ने चौथी बार मुझ पर भरोसा जताया है। इस बार चुनावी मुद्दा केवल और केवल विकास है। डबल इंजन की सरकार में कई क्षेत्रों में व्यापक विकास हुए हैं।” उन्होंने विस्तार से बताया कि बिहार में सवा करोड़ महिलाओं को रोजगार के लिए राशि दी गई, पूरे राज्य के परिवारों को 125 यूनिट बिजली मुफ्त प्रदान की गई, पेंशन को 400 रुपए से बढ़ाकर 1100 रुपए किया गया और सभी घरों में बिजली उपलब्ध करवाई गई। इसके अलावा ग्रामीण और शहरी सड़कों का कायाकल्प किया गया और केंद्र सरकार गरीब परिवारों को मुफ्त अनाज मुहैया करवा रही है। डॉ. रंजन ने महागठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा, “महागठबंधन को जनता अच्छी तरह जान और समझ रही है। बिहार में पिछले 15 वर्षों का उनका शासन देखा जा चुका है, जिसमें गुंडाराज और जंगलराज स्थापित था। जनता फिर उन्हें सत्ता में नहीं आने देगी।” जन सुराज पार्टी पर भी निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “जन सुराज पार्टी बिहार में केवल चुनावी वोट कटवा के लिए उम्मीदवार उतार रही है। आम जनता इसे समझदार है और इसे समर्थन नहीं देगी। आम मतदाता जन सुराज को वोट देकर राष्ट्रीय जनता दल और महागठबंधन को सत्ता में लाने के लिए तैयार नहीं है।” विजय को लेकर आश्वस्त नजर आते हुए डॉ. रंजन ने कहा, “सहरसा में बेहतर विकास के कार्य किए गए हैं। यही वजह है कि जनता एनडीए की सरकार बनाएगी।”

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News