सहरसा के कारू बाबा स्थान पर मारपीट:अतिक्रमण हटाने विवाद में दुकानदारों ने पीटा, मुख्य पुजारी समेत तीन लोग घायल

Aug 1, 2025 - 00:30
 0  0
सहरसा के कारू बाबा स्थान पर मारपीट:अतिक्रमण हटाने विवाद में दुकानदारों ने पीटा, मुख्य पुजारी समेत तीन लोग घायल
सहरसा के महिषी थाना क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल संत कारू खिरहर बाबा स्थान में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। इस घटना में मंदिर के मुख्य पुजारी पर स्थानीय दुकानदारों ने हमला कर दिया। बीच बचाव करने पहुंचे उनके भाभी भाई और उसकी पत्नी को मारपीट जख़्मी कर दिया। घायलों की पहचान मुख्य पुजारी बिजल खिरहर(55) उर्फ बमबम बाबा, शोभा देवी(42), कुंदन किरहर(45) के रूप में हुई है। सभी महिषी थाना क्षेत्र महपुरा वार्ड 13 के निवासी है। इस हमले में पुजारी के साथ उनके भाई और भाभी भी बुरी तरह घायल हो गए। तीनों घायलों को इलाज के लिए पहले महिषी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। अतिक्रमण हटाने को लेकर हुआ विवाद जहां डॉक्टर ने सहरसा सदर अस्पताल रेफर कर दिया अभी वे सदर अस्पताल में भर्ती है। जानकारी के अनुसार घटना का कारण मंदिर परिसर जाने वाले रास्ते में किए गए अतिक्रमण को बताया गया है। इससे श्रद्धालुओं और पुजारी को आवागमन में परेशानी हो रही थी। पुजारी ने जब दुकानदारों से रास्ता खाली करने को कहा तो पहले कहासुनी हुई। बाद में मामला बढ़ गया और दुकानदारों ने मारपीट शुरू कर दी। जख़्मी पुजारी बमबम ने बताया है कि मणि खिरहर और ननका खिरहर समेत 5 लोगो ने मारपीट को अंजाम दिया। घटना की सूचना मिलते ही महिषी थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। जांच के बाद होगी कार्रवाई महिषी प्रखंड के अंचलाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि अतिक्रमण की शिकायत पहले भी मिल चुकी है। अब इस मामले में कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News