सरस्वती पूजा में अशांति फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

Jan 23, 2026 - 00:30
 0  0
सरस्वती पूजा में अशांति फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

मोतिहारी.सरस्वती पूजा पर अशांति फैलाने की कोशिश करने वालों पर सख्ती कार्रवाई होगी. पूजा पंडालों से लेकर सोशल मीडिया पर भी पुलिस की पैनी नजर है. पंडाल में डीजे बजाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है. पकड़े जाने पर पूजा समिति के साथ-साथ डीजे संचालक पर भी कठोर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. गुरुवार को एसपी स्वर्ण प्रभात ने पूजा पंडालों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने पंडाल में सुरक्षा व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण, अग्निशमन तथा आपातकालीन निकास की स्थिति का निरीक्षण किया. आयोजकों को निर्धारित मानकों का पालन करने व शांति व्यवस्था बनाये रखने के लि आवश्यक निर्देश दिया. साथ ही थाना एव प्रतिनियुक्त बल को सतर्कता, अनुशासन व त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया. कहा कि पूजा से लेकर विसर्जन तक का गाइड लाइन जारी किया गया है. किसी भी पूजा पंडाल या जुलूस में डीजे नहीं बजेगा. लाउड स्पीकर भी निर्धारित मानक के अनुरूप ही बजेगा. पूजा पंडाल या जुलूस मे किसी भी प्रकार के घातक हथियार का प्रदर्शन नहीं करना है. सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट नहीं डालना है. संदिग्ध गतिविधि दिखने पर नजर अंदाज नहीं करना है, तत्काल पुलिस को इसकी सूचना देनी है. सीसीटीवी से सभी पूजा पंडाल के साथ-साथ शहर के हरेक गतिविधि पर पुलिस की नजर रहेगी. इधर नगर व छतौनी इलाके में फ्लैग मार्च निकाला गया. नगर इंस्पेक्टर राजीव रंजन, छतौनी इंस्पेक्टर मृत्युंजय कुमार पासवान के साथ दोनों थाने के पुलिस पदाधिकारी और जवानों ने शहर में फ्लैग मार्च निकाल शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की. इंस्पेक्टर ने कहा कि पूजा के दिन हरेक चौक-चौराहे पर पुलिस के साथ दंडाधिकारी तैनात रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

The post सरस्वती पूजा में अशांति फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई appeared first on Prabhat Khabar.

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
Vikash Kumar Editor-in-chief