समाजसेवियों को गुलाब-कलम देकर किया सम्मानित:गयाजी में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार स्थापना दिवस मनाया, भूमिका-योगदान पर की चर्चा

Dec 10, 2025 - 20:30
 0  0
समाजसेवियों को गुलाब-कलम देकर किया सम्मानित:गयाजी में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार स्थापना दिवस मनाया, भूमिका-योगदान पर की चर्चा
गयाजी में न्यू कॉलोनी कालीबाड़ी स्थित बिहार प्रदेश राष्ट्रीय मानवाधिकार कार्यालय में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार स्थापना दिवस मनाया गया। मंच पर सामाजिक सेवा से जुड़े लोगों की मौजूदगी ने कार्यक्रम को खास बना दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष और भाजपा नेता डॉ. मनीष पंकज मिश्रा ने की। उन्होंने मानवाधिकार और समाज सेवा से जुड़े पदाधिकारियों, पत्रकारों, अधिवक्ताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं को अंगवस्त्र, गुलाब और कलम देकर सम्मानित किया। इस दौरान उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति की भूमिका और योगदान का उल्लेख किया गया। कहा गया कि समाज में आगे बढ़कर काम करने वालों को सम्मान देना ही सबसे बड़ा प्रोत्साहन है। मानवाधिकार की रक्षा और जागरूकता जरूरी डॉ. मिश्रा ने कहा कि मानवाधिकार सिर्फ अधिकारों की रक्षा नहीं, बल्कि हर इंसान की गरिमा, समानता और न्याय की रक्षा का संकल्प है। उन्होंने बताया कि संगठन लगातार पीड़ितों को न्याय दिलाने, ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता अभियान, महिला और बाल अधिकार संरक्षण, पर्यावरण बचाव और जरूरतमंदों की सहायता जैसे कार्य कर रहा है। यह कार्य सिर्फ कागज पर नहीं, जमीनी स्तर पर दिखता है। राणा रणजीत सिंह ने कहा कि मानवाधिकार की रक्षा करने वाले सैंकड़ों बलिदानियों की वजह से हर वर्ग आज अपने हक-सम्मान के लिए जागरूक हो रहा है। समारोह में मौजूद अतिथियों ने भी संगठन की पहल की सराहना की। कहा कि आज जब समाज कई चुनौतियों से जूझ रहा है, तब मानवाधिकार की रक्षा और जागरूकता बेहद जरूरी है। सम्मानित लोगों ने भी भरोसा जताया कि वे आगे भी मानवता की सेवा में जुड़े रहेंगे। कार्यक्रम ने सिर्फ सम्मान नहीं दिया, बल्कि नई ऊर्जा और संकल्प भी दिया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News