समस्तीपुर में दीवार से टकराकर बाइक सवार की मौत:गड्‌डे की वजह से असंतुलित हो गया था, दुकान का सामान लाने घर से निकला था

Oct 23, 2025 - 08:30
 0  0
समस्तीपुर में दीवार से टकराकर बाइक सवार की मौत:गड्‌डे की वजह से असंतुलित हो गया था, दुकान का सामान लाने घर से निकला था
समस्तीपुर में बुधवार देर शाम बाइक सवार दीवार से टकरा गया। हादसे में उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान बिंदा प्रसाद के बेटे सिद्धार्थ कुमार सिंह (19) के रूप में हुई है। जो गांव में किराना की दुकान चलाता था। ग्रामीण सुमन कुमार यादव ने बताया सिद्धार्थ दुकान का सामान लाने के लिए बाजार जा रहा था। गांव से ही कुछ दूर आगे बढ़ने पर सड़क पर गड्ढा बना हुआ है। अंधेरा होने के कारण बाइक गड्ढे में चली गई। जिससे असंतुलित होकर वो पास की दीवार से टकरा गया। सिर में गंभीर चोट लगी थी। मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे। मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने लाश को जब्त की और पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। घटना दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के बिशनपुर महथी गांव की है। एफआईआर दर्ज की जा रही दलसिंहसराय के डीएसपी विवेक कुमार शर्मा ने कहा कि युवक की सड़क हादसे में मौत हुई है। सूचना पर पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया था। शव को जब्त पर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना को लेकर एक प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News