समस्तीपुर में खेत विवाद में मारपीट, 9 लोग घायल:दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लगाया आरोप, घायलों का अस्पताल में इलाज जारी
समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव में खेत की आड़ी तोड़ने के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस घटना में नौ लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह विवाद खेत में बनी मेड़ (आड़ी) को तोड़ने को लेकर शुरू हुआ। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया है। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। घायलों में बुजुर्ग समेत महिलाएं शामिल घायलों की पहचान बिशनपुर गांव निवासी स्वर्गीय चरित्र राय के पुत्र 74 वर्षीय राम सागर राय, 65 वर्षीय श्यामा देवी, 18 वर्षीय छोटू कुमार, 22 वर्षीय सुरेश कुमार, 22 वर्षीय गुड़िया कुमारी और 40 वर्षीय किरण देवी के रूप में हुई है। दूसरे पक्ष से 22 वर्षीय रंजीत कुमार (पिता रामप्रीत राय), 55 वर्षीय शीला देवी और 17 वर्षीय नेहा कुमारी घायल हुई हैं। घायल रंजीत कुमार ने बताया कि उनके परिजन खेत में आलू बो रहे थे। इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोग विवाद करते हुए खेत में आ गए और खेत की आड़ी तोड़ दी, जिसके बाद मारपीट शुरू हो गई। मारपीट की घटना के बाद सदर अस्पताल में घायलों का इलाज वहीं, दूसरे पक्ष के छोटू कुमार ने भी खेत की आड़ी तोड़ने के विवाद को लेकर मारपीट होने की बात कही है। छोटू कुमार ने दावा किया कि वह खेत उनके परिवार का है। मारपीट के बाद सभी घायल सदर अस्पताल पहुंचे। सदर अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में तैनात डॉक्टर संतोष कुमार झा ने सभी घायलों का इलाज शुरू किया। डॉक्टर झा ने बताया कि कुछ लोगों के सिर में चोट लगी है, जिसका सीटी स्कैन कराया जा रहा है। सीटी स्कैन के बाद उचित इलाज शुरू किया जाएगा। मारपीट की इस घटना को लेकर मुफस्सिल थाना अध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि बिशनपुर गांव में दो पक्षों में मारपीट की सूचना उन्हें प्राप्त हुई है 112 की पुलिस टीम को जांच के लिए भेजा गया है उन्होंने बताया है कि घायल लोगों के तरफ से आवेदन दिए जाने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0