समस्तीपुर में 2 बाइक की टक्कर, 3 की मौत:मोटरसाइकिल से गिरने के बाद ट्रक ने कुचला; कपड़े के सहारे उठाई गई लाश

Nov 17, 2025 - 21:30
 0  0
समस्तीपुर में 2 बाइक की टक्कर, 3 की मौत:मोटरसाइकिल से गिरने के बाद ट्रक ने कुचला; कपड़े के सहारे उठाई गई लाश
समस्तीपुर में सोमवार शाम दो बाइकों के बीच टक्कर हुई। बाइक सवार सड़क पर गिर गए। इसके बाद ट्रक के कुचलने से तीन लोगों की मौत हो गई। दो लोगों की मौत मौके पर ही हुई, जबकि एक की मौत बेगूसराय ले जाने के दौरान हुई। मामला रोसरा थाना क्षेत्र के रोसरा- हथौड़ी मुख्य पथ पर कलवाड़ा स्कूल के पास का है। ट्रक से कुचले जाने के कारण लाश की हालत इतनी खराब हो गई कि कपड़ों के सहारे शवों को उठाया गया। मृतक की पहचान खानपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर वार्ड-6 निवासी राजेश पासवान के बेटे शिवम कुमार (16) और इसी गांव के हीरा पासवान के बेटे अभिषेक कुमार (15) के रूप में की गई है। जबकि, तीसरे की पहचान रोसरा थाना क्षेत्र के मुरादपुर गांव निवासी स्वर्गीय फूलों झा के बेटे नवोनाथ झा (17) के रूप में की गई है। घटना के बाद बड़ी संख्या में घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जुट गई। घटनास्थल पर सूचना पर परिजन भी पहुंचे। टक्कर के बाद सड़क पर गिरे 3 लोग शिवम अपने गांव के ही रहने वाले अभिषेक के साथ बाइक से रोसरा की ओर जा रहा था। रोसरा की ओर से नवोनाथ झा भी आ रहे थे। इसी दौरान कलवारा बालापर गांव के पास दोनों बाइकों के बीच टक्कर हो गई। जिसमें तीनों बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े। इसी दौरान एक ट्रक वहां पर आया, जिससे तीनों को कुचल दिया। शिवम और अभिषेक की मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान गंभीर रूप से जख्मी नवोनाथ झा को स्थानीय लोगों ने रोसरा अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया। जहां से उन्हें बेहतर उपचार के लिए रेफर किया गया। परिवार के लोग उसे लेकर बेगूसराय जा रहे थे, इसी दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई। रोसड़ा के डीएसपी संजय सिन्हा ने कहा है कि सड़क हादसे में तीनों की मौत हुई है। दुर्घटनाग्रस्त बाइक और ट्रक को जब्त कर लिया गया है। तीनों शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जा रहा है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News