समस्तीपुर DM-SP ने मतगणना हॉल का निरीक्षण किया:त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के लिए दिए सख्त निर्देश

Nov 11, 2025 - 16:30
 0  0
समस्तीपुर DM-SP ने मतगणना हॉल का निरीक्षण किया:त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के लिए दिए सख्त निर्देश
बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की मतगणना की तैयारियों के मद्देनजर समस्तीपुर जिला प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है। इसी क्रम में, जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी श्री रोशन कुशवाहा और पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह ने मंगलवार को समस्तीपुर कॉलेज स्थित वज्रगृह (स्ट्रॉन्ग रूम) और मतगणना हॉल का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान, जिलाधिकारी ने मतदान के बाद सुरक्षित रखी गई ईवीएम (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) और वीवीपैट मशीनों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि वज्रगृह के चारों ओर की सुरक्षा अभेद्य रखी जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मतगणना केंद्र में प्रवेश के लिए सख्त नियम लागू डीएम ने मतगणना केंद्र में प्रवेश को लेकर सख्त नियम बताए। उन्होंने कहा कि केवल निर्वाची पदाधिकारी द्वारा जारी अधिकृत पहचान-पत्र (ID Card) वाले व्यक्ति ही प्रवेश कर सकेंगे। सुरक्षा जांच के बाद, निर्वाची पदाधिकारी और फॉर्म-18 पर नियुक्त मतगणना अभिकर्ता को ही अंदर आने की अनुमति होगी। बाहर जाने के बाद दोबारा प्रवेश पर रोक, पारदर्शिता पर जोर उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि एक बार मतगणना अभिकर्ता या प्रतिनियुक्त कर्मी के बाहर जाने के बाद, उन्हें पुनः अंदर आने की अनुमति नहीं दी जाएगी। यह व्यवस्था मतगणना की पारदर्शिता और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए की गई है। मतगणना केंद्र की तैयारियों और सुरक्षा प्रबंधों का किया जायजा श्री कुशवाहा ने मतगणना केंद्र के अंदर की गई तैयारियों का भी जायजा लिया, जिसमें टेबलों की साज-सज्जा, सीसीटीवी निगरानी, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा बलों की तैनाती शामिल थी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मतगणना प्रक्रिया शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पूर्ण पारदर्शिता के साथ संपन्न होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन किया जाए और सभी तैयारियां समय रहते पूरी कर ली जाएं। उन्होंने दोहराया कि जिला प्रशासन मतगणना को पूरी सुरक्षा, शुचिता और पारदर्शिता के साथ सम्पन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News