सन्हौला में तेज रफ्तार की वजह से अनियंत्रित हुआ ट्रक:सड़क किनारे बने गेट को मारी टक्कर, ड्राइवर घायल

Nov 23, 2025 - 18:30
 0  0
सन्हौला में तेज रफ्तार की वजह से अनियंत्रित हुआ ट्रक:सड़क किनारे बने गेट को मारी टक्कर, ड्राइवर घायल
भागलपुर जिले के सन्हौला थाना क्षेत्र के विश्वासपुर गांव में रविवार दोपहर एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने एक गेट से टकरा गया। इस दुर्घटना में ट्रक चालक केबिन के अंदर बुरी तरह फंस गया। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद चालक को सुरक्षित बाहर निकाला। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गेट पूरी तरह टूटकर सड़क पर गिर गया और ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और चालक की जान बच गई। ग्रामीणों की मदद से चालक को सुरक्षित निकाला गया भुड़िया महियामा पंचायत के सरपंच पति पवन कुमार मंडल ने बताया कि वे उसी समय वहां से गुजर रहे थे और उन्होंने चालक को ट्रक के अंदर फंसा देखा। ग्रामीणों की मदद से उसे सुरक्षित बाहर निकाला गया। सड़क पर यातायात बाधित दुर्घटना के कारण बिहार-झारखंड को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित रहा। प्रशासन और ग्रामीणों की सहायता से जेसीबी बुलाकर सड़क पर गिरे गेट को हटवाया गया, जिसके बाद धीरे-धीरे यातायात बहाल किया गया। घटनास्थल पर मौजूद एक स्थानीय महिला ने बताया कि वह सड़क किनारे काम के इंतजार में खड़ी थी, तभी तेज रफ्तार ट्रक आया और गेट को टक्कर मार दी। महिला ने कहा कि वह बाल-बाल बच गई। सन्हौला के प्रभारी थाना प्रभारी राजेश कुमार ने जानकारी दी कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जब्त कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि यातायात सामान्य कर दिया गया है और घटनास्थल पर चौकीदार तैनात किया गया है। आवेदन मिलने पर नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News