सक्षमता परीक्षा-3 और डीएलएड एग्जाम का रिजल्ट जारी:24,436 में से 7,893 टीचर्स हुए पास, DELED में 90.94% रिजल्ट; 32,941 छात्रों में से 28,825 पास
BSEB के अध्यक्ष आनंद किशोर ने गुरुवार को पीसी कर सक्षमता परीक्षा (CTT-2025, तृतीय) और डीएलएड (फेस-टू-फेस) पाठ्यक्रम का रिजल्ट जारी किया। उन्होंने बताया कि दोनों परीक्षा का आयोजन तय समय पर किया गया और आज वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर रिजल्ट उपलब्ध है। सक्षमता परीक्षा (CTT-2025, तृतीय) 23-25 जुलाई 2025 के बीच आयोजित सक्षमता परीक्षा में कुल 24,436 शिक्षक अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इनमें से 7,893 शिक्षक सफल घोषित किए गए हैं। इस तरह इस परीक्षा का कुल सफलता प्रतिशत 32.30% रहा। क्लास के हिसाब से रिजल्ट क्लास 1-5: 21,157 शिक्षक शामिल हुए, जिनमें से 6,144 सफल हुए। सफलता प्रतिशत 29.04%। क्लास 6-8: 1,802 शिक्षक शामिल हुए, जिनमें से 949 सफल हुए। सफलता प्रतिशत 52.66%। क्लास 9-10: 1,076 शिक्षक शामिल हुए, जिनमें से 594 सफल हुए। सफलता प्रतिशत 55.20%। क्लास 11-12: 401 शिक्षक शामिल हुए, जिनमें से 206 सफल हुए। सफलता प्रतिशत 51.37%। यह परीक्षा पटना के आठ कंप्यूटर केंद्रों पर ऑनलाइन मोड में कराई गई थी। प्रत्येक पाली की अवधि ढाई घंटे तय थी और इसमें 150 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गए। बोर्ड ने साफ किया कि यह परिणाम फिलहाल प्रोविजनल है। शिक्षा विभाग सफल शिक्षकों की आगे काउंसलिंग कराएगा और उसके बाद नियुक्ति प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। पिछली परीक्षा का रिकॉर्ड बिहार बोर्ड ने बताया कि सक्षमता परीक्षा शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। अब तक तीन बार यह परीक्षा आयोजित की जा चुकी है। पहली परीक्षा फरवरी-मार्च 2024 में हुई थी जिसमें सफलता प्रतिशत 94.37% रहा था। दूसरी परीक्षा अगस्त 2024 में हुई थी, जिसमें 81.31% शिक्षक सफल हुए थे। तीनों परीक्षाओं को मिलाकर अब तक 2,61,854 शिक्षक अभ्यर्थी पास हो चुके हैं। डीएलएड पाठ्यक्रम का रिजल्ट आनंद किशोर ने डीएलएड (फेस-टू-फेस) कोर्स का भी रिजल्ट जारी किया। सत्र 2023-25 (सेकंड ईयर): 31,695 छात्र परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें 28,825 पास हुए। सफलता प्रतिशत 90.94% रही। 2024-26 (फर्स्ट ईयर): 32,941 छात्र शामिल हुए, जिनमें 30,446 पास हुए। सफलता प्रतिशत 92.43% रही। दोनों परीक्षाएं जून 2025 में जिला मुख्यालयों पर दो पालियों में कराई गई थीं। छात्र अपने यूजर आईडी और पासवर्ड के जरिए वेबसाइट से परिणाम देख सकते हैं। 23 से 25 सितंबर तक चौथी सक्षमता परीक्षा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने घोषणा की है कि चतुर्थ सक्षमता परीक्षा 23 से 25 सितंबर तक आयोजित की जाएगी। बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि इस परीक्षा के बाद पांचवीं सक्षमता परीक्षा भी आयोजित की जाएगी, जिसकी तिथि बाद में जारी की जाएगी।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0