शेखपुरा में वाहन चेकिंग के दौरान दो शराब तस्कर गिरफ्तार:बाइक से डिलीवरी करने जा रहे थे, पुलिस ने दोनों को किया जब्त

Oct 21, 2025 - 16:30
 0  0
शेखपुरा में वाहन चेकिंग के दौरान दो शराब तस्कर गिरफ्तार:बाइक से डिलीवरी करने जा रहे थे, पुलिस ने दोनों को किया जब्त
शेखपुरा में उत्पाद विभाग की पुलिस ने मंगलवार को वाहन चेकिंग के दौरान दो युवकों को शराब डिलीवरी करते हुए गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी कोरमा थाना क्षेत्र के शेखपुरा-घाट कुसुंभा मुख्य मार्ग पर हुई। पुलिस ने उनके पास से शराब और बाइक जब्त की है। उत्पाद थाना शेखपुरा के थाना अध्यक्ष सह उत्पाद निरीक्षक अमित आनंद ने बताया कि उत्पाद निरीक्षक मो इमरान अंसारी और एएसआई अमरजीत कुमार के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शराब बरामदगी के लिए वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान डीह कुसुंभा गांव की ओर से घाट कुसुंभा जा रहे एक बाइक सवार दो युवकों पर संदेह हुआ। तलाशी लेने पर उनके पास से थैले में छुपाकर रखी गई शराब बरामद हुई। पुलिस ने बरामद शराब के साथ बाइक को भी जब्त कर लिया। गिरफ्तार युवकों की पहचान कोरमा थाना क्षेत्र के भदोंसी गांव निवासी बटोही राम के पुत्र विनीत कुमार और घाट कुसुंभा गांव निवासी जतर राम के पुत्र गुड्डू राम के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ स्थानीय उत्पाद थाना में प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें शेखपुरा जेल भेज दिया गया है। उत्पाद थाना अध्यक्ष अमित आनंद ने यह भी बताया कि गिरफ्तार दोनों युवकों का पूरा परिवार शराब के निर्माण और बिक्री के कारोबार में लिप्त है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News