बेगूसराय में बदमाशों ने एक व्यक्ति की घर में घुस कर गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना मटिहानी थाना क्षेत्र में रामदीरी पंचायत स्थित मीनापुर गांव की है। मृतक की पहचान रामउदित के बेटे बसंत सिंह उर्फ नागो सिंह (42) के रूप में की गई है। अविवाहित नागो अपने घर में सोया हुआ था। इसी दौरान बदमाशों ने छाती में बाएं साईड गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। सुबह में हत्या की सूचना मिलते ही मटिहानी थाना की पुलिस, डीएसपी और एसपी मनीष मौके पर पहुंचे। जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। एफएसएल टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है। पड़ोसी से कचरा फेंकने पर विवाद प्रथम दृष्टया से पूछताछ के आधार पर दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है। पोस्टमार्टम कराने सदर अस्पताल आए मृतक के चचेरे भाई नवीन कुमार ने बताया कि पड़ोसी से कचरा फेंकने को लेकर विवाद चल रहा था। कल शाम में उसने अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। रात में नागो दरवाजा पर बने कमरे में रोज की तरह सो गया था। इसी दौरान अहले सुबह करीब 3 बजे बदमाशों ने सीने में गोली मारकर हत्या कर दी। इस दौरान फायर करते हुए सभी भाग गए। चचेरे भाई ने कहा कि हम लोगों को पहले लगा की दीपावली का दिन है, किसी ने बम चलाया होगा। सुबह काफी देर तक बाहर नहीं निकलने पर जाकर देखा तो मरा हुआ था। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर जांच-पड़ताल और दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। उसके बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा।