शेखपुरा में CISF जवानों ने निकाला फ्लैग मार्च:मतदाताओं से भयमुक्त मतदान की अपील, 800 लीटर देसी शराब भी किया नष्ट
बिहार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से रविवार शाम केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के जवानों और कसार थाना पुलिस ने कई गांवों में फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान मतदाताओं से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की गई और 800 लीटर अर्धनिर्मित शराब को नष्ट किया गया। यह फ्लैग मार्च डीएम आरिफ अहसन और एसपी बलिराम कुमार चौधरी के निर्देश पर आयोजित किया गया था। कसार थाना अध्यक्ष संतोष कुमार के नेतृत्व में यह मार्च थाना परिसर से शुरू होकर धर्मपुर, वृन्दावन, चांदी, लटकना, करीमा बीघा, कम्बल बीघा, महूएत, सासबहना, बरसा, अंग्विल, गंगापुर सहित अन्य गांवों से गुजरा और वापस थाना परिसर लौटा। फ्लैग मार्च में सौ से अधिक अर्धसैनिक और पुलिस बल के जवान शामिल थे। उन्होंने लोगों से शांति, भाईचारे और कानून व्यवस्था बनाए रखने की अपील की। पुलिस अधिकारियों ने मतदाताओं से 6 नवंबर को होने वाले मतदान में बिना किसी भय या दबाव के बूथ पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह किया। 800 लीटर अर्धनिर्मित शराब नष्ट अपर थानाध्यक्ष धनंजय दास ने बताया कि विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। फ्लैग मार्च के दौरान कई गांवों में संचालित शराब के अड्डों को भी नष्ट किया गया, जिसमें लगभग 800 लीटर अर्धनिर्मित शराब बरामद कर उसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी असामाजिक तत्व को बख्शा नहीं जाएगा और शांति भंग करने की कोशिश करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस सब इंस्पेक्टर मनोज यादव सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी फ्लैग मार्च में शामिल थे। अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जा रहा है ताकि चुनाव निष्पक्ष हो सके।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0