शिवहर इंजीनियरिंग कॉलेज में टैलेंट सर्च एग्जाम:टेस्ट में 536 छात्रों ने भाग लिया, 29 नवंबर से 1 दिसंबर होगी परीक्षा

Nov 29, 2025 - 18:30
 0  0
शिवहर इंजीनियरिंग कॉलेज में टैलेंट सर्च एग्जाम:टेस्ट में 536 छात्रों ने भाग लिया, 29 नवंबर से 1 दिसंबर होगी परीक्षा
शिवहर में बिहार काउंसिल ऑन साइंस एंड टेक्नोलॉजी (BCST) द्वारा गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिक्स–2025 और सर सी.वी. रमण टैलेंट सर्च टेस्ट इन साइंस–2026 का सफल आयोजन किया गया। यह परीक्षा 29 नवंबर से 1 दिसंबर 2025 तक निर्धारित है। आज परीक्षा सुबह 10:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक चार पालियों में संपन्न हुई। इसमें शिवहर जिले के विभिन्न विद्यालयों से आए कुल 536 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कक्षावार छात्रों की संख्या इस प्रकार रही: कक्षा 6 से 84, कक्षा 7 से 91, कक्षा 8 से 137, कक्षा 9 से 127, कक्षा 10 से 52, कक्षा 11 से 20 और कक्षा 12 से 25 छात्र शामिल हुए। परीक्षा के सुचारु संचालन में समन्वयक प्रो. विनय शंकर और प्रो. सनत ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने पंजीकरण, प्रवेश सत्यापन, सीटिंग व्यवस्था और परीक्षा अनुशासन को सफलतापूर्वक संभाला। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. केशवेंद्र चौधरी ने स्वयं विभिन्न कमरों और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की राज्यस्तरीय परीक्षाएँ विद्यार्थियों में वैज्ञानिक और तार्किक सोच विकसित करने में अत्यंत उपयोगी होती हैं। शानदार प्रदर्शन करने वाले छात्रों को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2026 के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। विजेताओं को प्रथम स्थान के लिए ₹5000, द्वितीय स्थान के लिए ₹3000 और तृतीय स्थान के लिए ₹2000 की पुरस्कार राशि दी जाएगी। गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज शिवहर में आज की सभी परीक्षाएँ शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और व्यवस्थित तरीके से संपन्न हुईं। महाविद्यालय प्रशासन ने सभी परीक्षार्थियों, शिक्षकों, तकनीकी कर्मियों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News