शपथ ग्रहण से पहले BJP विधायक दल की बैठक:सम्राट चौधरी हो सकते हैं विधायक दल के नेता, नेताओं का पहुंचना जारी

Nov 19, 2025 - 10:30
 0  0
शपथ ग्रहण से पहले BJP विधायक दल की बैठक:सम्राट चौधरी हो सकते हैं विधायक दल के नेता, नेताओं का पहुंचना जारी
नीतीश कुमार कल यानी गुरुवार को सुबह 11.30 बजे गांधी मैदान में सीएम पद की शपथ लेंगे। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी भी शामिल होंगे। जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने यह जानकारी दी है। इधर, बुधवार को एनडीए की नई सरकार के गठन को लेकर कई फैसले लिए जाएंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कुछ देर में पटना पहुंचेंगे। इससे पहले बीजेपी ऑफिस में विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। इसके बाद 3.30 बजे विधानसभा के सेंट्रल हॉल में NDA की बैठक होगी। बीजेपी प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, 'भाजपा और जदयू के विधायक दल की बैठक है। सभी अपना नेता चुनेंगे। फिर दोपहर 3.30 बजे बिहार विधानसभा के सेंट्रल हॉल में NDA का नेता चुनने के बाद नीतीश कुमार राज्यपाल के पास जाएंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। शपथ ग्रहण समारोह बहुत उत्सव के माहौल में मनाया जा रहा है। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी भी मौजूद रहेंगे। इस शपथ ग्रहण समारोह में बिहार के 2 लाख से ज़्यादा मतदाता भी इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनेंगे। ‌‌BJP-JDU की बैठक के बाद NDA विधायक दल की मीटिंग होगी सेंट्रल हॉल में NDA विधायक दल की बैठक होगी। इसमें बीजेपी, जदयू, एलजेपी (आर), हम, आरएलएम के सभी 202 विधायक मौजूद रहेंगे। साथ ही नीतीश कुमार, चिराग पासवान, संतोष सुमन, उपेंद्र कुशवाहा, सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा मौजूद रहेंगे। इसमें सभी दल अपने द्वारा चुने गए विधायक दल के नेता पर चर्चा करेंगे। एनडीए नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुनेगा। इधर, विधायक दल का नेता बनने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश राज्यपाल को एक ओर इस्तीफा सौंपेंगे तो दूसरी ओर से सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। ये पूरी प्रक्रिया शाम तक होने की संभावना है। ये खबर भी पढ़ें नीतीश की शपथ के लिए कितना तैयार गांधी मैदान:दो स्टेज पर बैठेंगे 150 मेहमान, बड़े होटल्स में 260 कमरे बुक, राजभवन में स्पेशल भोज दिल्ली में नहीं सुलझा NDA का मंत्रिमंडल फॉर्मूला:अमित शाह पटना में नीतीश के साथ करेंगे बैठक, स्पीकर पर फंसा पेच, देखिए मंत्रियों की संभावित लिस्ट बीजेपी विधायक दल की बैठक से जुड़े अपडेट्स के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News