शकूराबाद में धड़ल्ले से हो रही सूखे नशे की तस्करी:युवा पीढ़ी प्रभावित, ग्रामीणों ने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की

Dec 1, 2025 - 07:30
 0  0
शकूराबाद में धड़ल्ले से हो रही सूखे नशे की तस्करी:युवा पीढ़ी प्रभावित, ग्रामीणों ने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की
जहानाबाद के शकूराबाद थाना क्षेत्र में सूखे नशे की तस्करी तेजी से बढ़ रही है। शकूराबाद बाजार और आसपास के इलाकों में इसकी बढ़ती सक्रियता से युवा पीढ़ी प्रभावित हो रही है। स्थानीय निवासी अशोक कुमार ने बताया कि कई किशोर और युवा खुलेआम सूखे नशे का सेवन कर रहे हैं। इससे उनका स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है और वे मानसिक रूप से अस्थिर होते जा रहे हैं। नशा विशेषज्ञों के अनुसार, लंबे समय तक इसके सेवन से दिमागी संतुलन पर गहरा असर पड़ता है, जिससे युवाओं का व्यवहार हिंसक और अनियंत्रित हो सकता है। इस तस्करी को बढ़ावा देने में युवा तस्करों का एक बड़ा नेटवर्क सक्रिय है। ये तस्कर छोटी-छोटी टीमें बनाकर कई इलाकों में नशे की आपूर्ति कर रहे हैं। स्थानीय लोग इस सिंडिकेट के प्रभाव से भयभीत हैं, जिसके कारण वे खुलकर बोलने से हिचकिचा रहे हैं। ग्रामीणों कृष्ण कुमार और मनोज कुमार ने चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो आने वाले समय में स्थिति और भी गंभीर हो सकती है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से इलाके में विशेष अभियान चलाकर नशा तस्करी में शामिल सभी लोगों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। शकूरबाद थाना प्रभारी अनंत कुमार ने इस संबंध में जानकारी मिलने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि ऐसे लोगों की पहचान के लिए एक टीम गठित की गई है और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News