शकूराबाद बाजार में अतिक्रमण से जाम की समस्या:लोग परेशान, प्रशासन पर अनदेखी का आरोप, अंचलाधिकारी ने कार्रवाई का आश्वासन दिया
जहानाबाद में प्रखंड क्षेत्र के मुख्य बाजार शकूराबाद में सड़क पर बढ़ते अतिक्रमण के कारण स्थानीय लोगों को प्रतिदिन भीषण जाम का सामना करना पड़ रहा है। निवासियों का आरोप है कि प्रशासनिक अधिकारी इस समस्या को अनदेखा कर रहे हैं। बाजार में लगभग आधा किलोमीटर की दूरी तय करने में कई बार घंटों लग जाते हैं। स्थानीय निवासियों ने इस समस्या को लेकर अधिकारियों से कई बार शिकायत की है, लेकिन अब तक इसका कोई स्थायी समाधान नहीं निकल पाया है। जाम का मुख्य कारण सड़क किनारे फल, सब्जी और चाउमीन-चाट विक्रेताओं द्वारा स्थायी दुकानें लगाना है। फुटपाथ पर भी सब्जी और कपड़े की दुकानें लगाई जाती हैं, जिससे सड़क संकरी हो जाती है। घेजन मोड़ और नेहालपुर मोड़ के समीप टेम्पो चालकों की मनमानी और अन्य दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण से भी सड़क जाम होती है। ठेले वाले भी मनमाने ढंग से कहीं भी ठेला लगाकर सड़क को अवरुद्ध कर देते हैं। इस अतिक्रमण के कारण कभी भी बड़ी दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। कई बार पदाधिकारियों और गणमान्य व्यक्तियों के वाहन भी घंटों जाम में फंसे रहते हैं। यह सड़क मार्ग कुर्था होते हुए औरंगाबाद तक जाने का एक वैकल्पिक और छोटा रास्ता है, जिसे लोग प्राथमिकता देते हैं। हालांकि, शकूराबाद बाजार में जाम के कारण उनकी परेशानी बढ़ जाती है। सरपंच अनिता कुमारी, चंदन कुमार, अमित कुमार, मनीष कुमार, अभिषेक कुमार सहित कई स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि आम लोगों को प्रतिदिन जाम की समस्या से जूझना पड़ता है, लेकिन इसका कोई स्थायी निदान नहीं हो पा रहा है। वहीं, अंचल अधिकारी ने बताया कि शकूराबाद बाजार के निवासियों से लगातार शिकायतें मिल रही हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही शकूराबाद बाजार को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0