विधानसभा चुनाव को लेकर DM-SP ने की बैठक:शांति और सुरक्षा को लेकर अफसरों को दिए सख्त निर्देश

Sep 27, 2025 - 12:30
 0  0
विधानसभा चुनाव को लेकर DM-SP ने की बैठक:शांति और सुरक्षा को लेकर अफसरों को दिए सख्त निर्देश
खगड़िया में शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी नवीन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार की अध्यक्षता में विधि-व्यवस्था को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य पूर्व में दिए गए निर्देशों की समीक्षा कर उनके अनुपालन की स्थिति का आकलन करना था। बैठक में शस्त्र सत्यापन, पुलिस लाइन की आर्मरी, चौकसी व्यवस्था, तथा सुरक्षा उपकरणों की स्थिति की गहन समीक्षा की गई। साथ ही, बिहार क्राइम कंट्रोल एक्ट के तहत भेजे गए प्रस्तावों की गुणवत्ता की जांच करते हुए गंभीर अपराधों, लंबित एवं निष्पादित कांडों पर भी विस्तृत चर्चा की गई। विभागीय अधिकारी रहे उपस्थित बैठक में विधि व्यवस्था कोषांग के वरीय प्रभारी विमल कुमार, तेजनारायण राय, सदर एसडीओ धनंजय कुमार, गोगरी एसडीओ प्रधुम्न सिंह यादव, एसएसपी सह डीएसपी-1 मुकुल कुमार रंजन, डीएसपी-2 पीएन साहू, यातायात डीएसपी त्रिलोक कुमार मिश्र, वरीय उपसमाहर्ता कौशिकी कश्यप, साइबर थाना अध्यक्ष निशांत गौरव समेत तमाम विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में डीएम और एसपी ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि चुनाव के दौरान शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण सुनिश्चित करना सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। सभी थानों को विशेष सतर्कता बरतने और असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखने का आदेश दिया गया। जिला प्रशासन ने यह साफ कर दिया है कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। चुनावी प्रक्रिया में बाधा डालने वाले तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News