विकास कार्यों को नई गति और दिशा मिलेगी : नीतीश
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को 11,921 करोड़ रुपए की 20,658 योजनाओं का उद्घाटन, कार्यारंभ व शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं से विकास कार्यों को नई गति और दिशा मिलेगी। इससे लोगों का जीवन स्तर और बेहतर होगा। 4,116 करोड़ की 4,593 योजनाओं का उद्घाटन हुआ। 7,805 करोड़ की 16,065 योजनाओं का शिलान्यास/कार्यारंभ हुआ। विभिन्न विभागों के भवन निर्माण से संबंधित 997 करोड़ की 97 योजनाओं का शिलान्यास/कार्यारंभ तथा 2467 करोड़ की 137 योजनाओं का उद्घाटन हुआ। छूटे हुए टोलों में पेयजल आपूर्ति तथा बहु ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं से संबंधित 5190 करोड़ की 15670 योजनाओं का शिलान्यास/कार्यारंभ हुआ; 1377 करोड़ की 4312 योजनाओं का उद्घाटन हुआ। जिलों में क्रिटिकल केयर ब्लॉक भवन, अनुमंडलीय अस्पताल, औषधि भंडार गृह एवं स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण वाली 1121 करोड़ की 281 योजनाओं का शिलान्यास/कार्यारंभ एवं 272 करोड़ की 144 योजनाओं का उद्घाटन हुआ। पर्यटन विभाग की 497 करोड़ की 17 योजनाओं का शिलान्यास किया गया। मुख्यमंत्री निजी नलकूप योजना के 13,716 लाभार्थियों के खाते में 81 करोड़ 29 लाख रुपए भेजे गए। पीएचईडी के सचिव पंकज कुमार पाल, स्वास्थ्य व पर्यटन विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह, भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि एवं लघु जल संसाधन विभाग के सचिव बी. कार्तिकेय धनजी ने अपने-अपने विभाग की योजनाओं के बारे में बताया। इस दौरान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व विजय कुमार सिन्हा, मंत्री मंगल पांडेय, संतोष कुमार सुमन, जयंत राज, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, विकास आयुक्त डॉ. एस. सिद्धार्थ, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार आदि भी मौजूद थे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0