लैंड फॉर जॉब केस में आज आ सकता है फैसला:आरोप तय करने पर राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई, लालू-राबड़ी के भाग्य का फैसला होगा तय

Dec 10, 2025 - 08:30
 0  0
लैंड फॉर जॉब केस में आज आ सकता है फैसला:आरोप तय करने पर राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई, लालू-राबड़ी के भाग्य का फैसला होगा तय
दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में आज लालू परिवार से जुड़े लैंड फॉर जॉब मामले में फैसला आ सकता है। लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के लिए आज का दिन बेहद अहम होने वाला है। इस केस में आरोप तय किए जाने को लेकर सुनवाई चल रही है। कोर्ट ने पिछली बार फैसला सुरक्षित रखते हुए अगली सुनवाई के लिए आज 10 दिसंबर की तारीख तय की है। कोर्ट में अब तक क्या हुआ? लैंड फॉर जॉब मामले में CBI की ओर से दर्ज FIR के आधार पर आरोप तय किए जाने पर कोर्ट को फैसला सुनाना है। लेकिन बताया गया कि इस मामले से जुड़े कुछ आरोपियों की मौत हो चुकी है। इसके बाद स्पेशल जज विशाल गोगने ने सीबीआई को निर्देश दिया कि वह मृत आरोपियों की जानकारी का एक स्टेटस रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल करे। इसी वजह से अब तक कोर्ट ने तीन बार फैसला टाल दिया है। तीसरी बार कोर्ट ने फैसला टाला इससे पहले 10 नवंबर और 4 दिसंबर को भी किसी न किसी कारण से फैसला टाल दिया गया था। कोर्ट ने 25 अगस्त को आरोप तय करने के सवाल पर फैसला सुरक्षित रख लिया था। 18 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट ने ट्रायल कोर्ट की कार्यवाही पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। ट्रायल कोर्ट ने 25 फरवरी को चार्जशीट पर संज्ञान लिया 7 अक्टूबर 2022 को CBI ने लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती समेत 16 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। इसके बाद 7 जून 2024 को सीबीआई ने अंतिम चार्जशीट दाखिल की, जिसमें 78 लोगों को आरोपी बनाया गया है। इन 78 आरोपियों में 38 ऐसे लोग भी शामिल हैं, जिन्हें रेलवे में नौकरी मिली थी। आखिर क्या है लैंड फॉर जॉब मामला? CBI के मुताबिक, यह मामला उस समय का है, जब लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री थे। आरोप है कि रेलवे के पश्चिम मध्य क्षेत्र (जबलपुर, मध्य प्रदेश) में ग्रुप-डी की नौकरियों के बदले नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों या उनके परिजनों से लालू यादव के परिवार या करीबी लोगों के नाम जमीन लिखवाई गई थी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News