लखीसराय में भारत का सबसे बड़ा बैटरी सौर ऊर्जा प्लांट:कजरा में 1500 करोड़ की लागत से बना, CM ने किया उद्घाटन

Oct 6, 2025 - 16:30
 0  0
लखीसराय में भारत का सबसे बड़ा बैटरी सौर ऊर्जा प्लांट:कजरा में 1500 करोड़ की लागत से बना, CM ने किया उद्घाटन
लखीसराय जिले के कजरा टाली कोड़ासी गांव में भारत के सबसे बड़े बैटरी सौर ऊर्जा प्लांट का सीएम नीतीश कुमार ने उद्घाटन किया है। 1500 करोड़ रुपये की लागत से बना यह प्लांट देश को 24 घंटे बिजली आपूर्ति करेगा। लखीसराय के लोगों को 4 अक्टूबर से इसका इंतजार था। उद्घाटन समारोह लखीसराय के मंथना भवन में आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी मिथिलेश कुमार मिश्र, उपविकास आयुक्त सुमित कुमार, एसडीओ प्रभाकर कुमार, नगर परिषद अध्यक्ष अरविंद कुमार, जदयू जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल और बिजली व सौर ऊर्जा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। सौर ऊर्जा विभाग के विद्युत कार्यपालक अभियंता गौरव कुमार ने बताया कि कजरा सोलर प्लांट का पहला चरण 185 मेगावाट क्षमता का है, जिसका आज मुख्यमंत्री द्वारा शिलान्यास और उद्घाटन किया गया। इस चरण की कुल लागत 1810 करोड़ रुपये है। उन्होंने आगे बताया कि दूसरे चरण में कजरा में ही 116 मेगावाट का प्लांट स्थापित किया जाएगा, जिसकी लागत 1055 करोड़ रुपये होगी। इसका भी आज उद्घाटन और शिलान्यास किया गया। यह प्लांट देश को आत्मनिर्भर बिजली ऊर्जा प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। पहला चरण लखीसराय के कजरा को मिला है, जबकि दूसरा चरण मुंगेर के खड़गपुर को मिलेगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News