‘राजनीतिक रतौंधी’ का शिकार हुआ विपक्ष- सुधांशु त्रिवेदी:कहा- कांग्रेस की फितरत ही झूठ बोलना है, तेजस्वी ने अपने पिता को पोस्टर से गायब कर दिया
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने आज बीजेपी मीडिया सेल में प्रेस वार्ता बुलाई। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयानों पर तीखा पलटवार किया। उन्होंने कहा कि खड़गे ने बिहार को “छोटा राज्य” कहा था, लेकिन उनकी इस टिप्पणी से कांग्रेस की मानसिकता झलकती है। हम उनकी विवशता को समझ सकते हैं, क्योंकि वे ऐसे राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं जो खुद का निर्णय नहीं ले सकते। वो उनका व्यक्तिगत अनुभव होगा, क्योंकि कांग्रेस के साथ रहकर कोई भी व्यक्ति छलावे से बच नहीं सकता। तेजस्वी पर तंज- अपने पिता को ही पोस्टर से गायब कर दिया त्रिवेदी ने कहा कि खरगे इस समय पटना में तेजस्वी यादव का समर्थन कर रहे हैं, लेकिन यह वही तेजस्वी हैं जिन्होंने अपने पिता और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को चुनावी पोस्टरों से ही गायब कर दिया है। जब कोई अपने पिता को ही सम्मान नहीं दे पा रहा, तो वह बिहार के लोगों के सम्मान की क्या बात करेगा? ‘झूठ की राजनीति’ कांग्रेस की फितरत में शामिल कांग्रेस के आरोप कि भाजपा सरकार “झूठों की सरकार” है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आने के बाद देश का बजट तीन गुना बढ़ गया है। बिजली की खपत कई गुना बढ़ी है, जो विकास का सीधा प्रमाण है। मनमोहन सिंह सरकार के समय खुद केंद्र ने नितीश कुमार सरकार की तारीफ की थी, अब वही कांग्रेस आज झूठ बोल रही है। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस से पूछना चाहिए कि जब वे कहते थे ‘सब कुछ बिहार को दे दिया’, तो क्या वह झूठ था? “कांग्रेस की फितरत ही झूठ बोलने की है। ‘बिहार अब बदल चुका है’- विकास पर गिनाईं उपलब्धियां भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि आज बिहार में दो एम्स (AIIMS) हैं, पटना में आईआईटी, और 15 मेडिकल कॉलेज स्थापित किए गए हैं। यह सब विकास किसी को दिख नहीं रहा, तो इसका मतलब है कि “राजनीतिक रतौंधी” हो गई है। एक बिहार वह था जब महिलाओं की जान और सम्मान पर खतरा था, और आज वही बिहार है जहां पुलिस बल में सबसे ज्यादा महिलाएं हैं। यह बदलाव अपने आप में विकास की तस्वीर पेश करता है। ‘छठी मैया का अपमान करने वालों को मिलेगी सज़ा’ सुधांशु त्रिवेदी ने कांग्रेस और महागठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि इन लोगों ने छठ पर्व जैसी आस्था को “ड्रामा” कहा था। छठी मैया सबको न्याय देती हैं, जिन्होंने पूजा को ड्रामा कहा, उन्हें अब छठी मैया छठ का दूध याद दिला देंगी। तेजस्वी यादव के “10 लाख नौकरी” वाले वादे पर तंज कसते हुए त्रिवेदी ने कहा कि जमीन तो पहले ही लिखवा चुके हैं, अब हर नौकरी पर उनका घर लिखवाने की तैयारी है। लोगों की जमीन तो पहले चली गई, अब वे अपने घर से भी बेघर हो जाएंगे।
What's Your Reaction?
Like
0
Dislike
0
Love
0
Funny
0
Angry
0
Sad
0
Wow
0