रंगदारी नहीं देने पर जनरल स्टोर दुकानदार की हत्या:समस्तीपुर में बदमाशों ने पीठ में मारी गोली; गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम

Sep 25, 2025 - 20:30
 0  0
रंगदारी नहीं देने पर जनरल स्टोर दुकानदार की हत्या:समस्तीपुर में बदमाशों ने पीठ में मारी गोली; गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम
समस्तीपुर के हसनपुर थाने के सीही गांव में जनरल स्टोर दुकानदार सुरेंद्र कुमार की हत्या हुई थी। ये रंगदारी नहीं देने के कारण हुई थी। घटना के करीब 16 घंटे बाद पोस्टमार्टम के लिए शव ले जाया गया। मृतक के छोटे भाई अनिल कुमार का कहना है कि गांव के ही कुछ लोगों ने उससे 50 हजार महीना रंगदारी की मांग की थी। इस मामले को लेकर पहले भी उनके भाई ने हसनपुर थाना में आवेदन दिया था। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसका नतीजा हुआ कि सुरेंद्र की हत्या कर दी गई। उनका भाई सीही चौक पर जनरल स्टोर की दुकान के अलावा, साइबर कैफे भी चलता था, जिससे घर परिवार चल रहा था। भाई जीविका समूह का भी काम देखा था। गांव के ही सुमन कुमार के अलावा अंशुल कुमार, पंकज कुमार, तेज नारायण महतो, अर्जुन कुमार, लक्ष्मी रावत इस रंगदारी की मांग कर रहे थे। सभी लोग 50000 महीना मांग रहे थे । जिसको लेकर पहले थाना अध्यक्ष के यहां आवेदन भी दिया गया था। करीब 6 महीना पहले सुमन से गांव में ही एक भोज के दौरान मारपीट की घटना हुई थी। मेरे भाई का सिर भी फोड़ दिया था। लेकिन इन लोगों ने कुछ नहीं किया। मामला गांव में पंचायत स्तर पर निपटा दिया गया। इसके बाद सुमन और उसके सहयोगी और तंग तबाह करने लगे, फिर लगातार रंगदारी की मांग की जा रही थी। पांचों बदमाश ने मिलकर चलाई गोली मृतक के भाई ने बताया कि वह कुछ देर पहले ही भाई के दुकान से निकला था। इसी दौरान अचानक गोली चलने की आवाज सुनाई पड़ी। उनका भाई अपनी दुकान का शटर गिर रहा था, पीछे से उसे पर गोली चलाई गई। पहले उसकी पीठ में गोली मारी गई। जब वह पीछे की ओर गिरा तो गोली मार दी गई। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जमीन विवाद की भी बात आई सामने मृतक के भाई ने बताया कि गांव में ही कुछ साल पहले एक कट्ठा जमीन का पाटीदार ने रजिस्ट्री अपनी मां के नाम से करवाई थी। टना के विरोध में आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ हसनपुर विधानसभा को पुकार चौक के पास जाम कर दिया। जाम के कारण सड़क के दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई। जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बाद में रोसड़ा से पहुंचे डीएसपी ने समझा बुझा कर लोगों को शांत कराया। तब जाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। रोसरा के डीएसपी संजय सिन्हा ने बताया कि घटना के पीछे जमीन और रंगदारी की बात सामने आ रही है। इस मामले में गांव के ही कुछ लोगों का नाम परिवार के लोगों ने बताया है। एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News