मुजफ्फरपुर में मठ के महंत का मिला शव:एक दिन पहले से थे लापता, लोगों ने जताई हत्या की आशंका

Aug 3, 2025 - 12:30
 0  0
मुजफ्फरपुर में मठ के महंत का मिला शव:एक दिन पहले से थे लापता, लोगों ने जताई हत्या की आशंका
मुजफ्फरपुर में मठ के महंत का शव मिला है। मृतक की पहचान रामबाबू सिंह महंत (70) के रूप मे हुई है। इनका शव रविवार सुबह बहादुरपुर घाट के पास गंडक नदी के किनारे मिला है। मामला मीनापुर थाना अंतर्गत पानापुर ओपी क्षेत्र के बहादुरपुर गांव का है। महंत शनिवार रात से ही लापता थे। जब वे देर रात तक वापस नहीं लौटे तो मठ से जुड़े लोगों ने खोजबीन शुरू की। रविवार सुबह ग्रामीणों को गंडक किनारे शव दिखाई दिया। लोग घटनास्थल पर उमड़ पड़े। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर पानापुर ओपी पुलिस के साथ एफएसएल टीम और डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया है। जमीन विवाद की बात आई सामने ग्रामीणों के अनुसार महंत की मठ से जुड़ी जमीन को लेकर कुछ लोगों से विवाद चल रहा था। हालांकि, पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है। अधिकारियों का कहना है कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। इलाके में तनाव घटना के बाद बहादुरपुर और आसपास के इलाकों में तनाव का माहौल है। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। पुलिस का कहना है कि हत्या की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगी, सभी एंगल से जांच जारी है।"

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News