मुजफ्फरपुर में एक चचेरे भाई ने छठी कक्षा की स्टूडेंट के साथ रेप किया है। घटना तब हुई जब लड़की दो दिन पहले घर में अकेली थी और टॉयलेट करने घर से बाहर निकली थी। मां नाना के अंतिम संस्कार में मायके गई थी। बच्ची की मां के घर पहुंचने पर उसने पूरी बात मां को बताई। फिर शनिवार शाम को मामला दर्ज हुआ है। स्टूडेंट का मेडिकल जांच करवाया गया है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। मामला जिले के मुशहरी थाना क्षेत्र का है। कल कोर्ट में लड़की का बयान दर्ज कराया जाएगा। मुशहरी थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली बच्ची (13) एक अगस्त की रात घर में सोई हुई थी। रात दो बजे टॉयलेट करने के लिए घर से बाहर निकली। तभी चचेरा भाई मनोज राय का बेटा उमेश कुमार (20) आया और स्टूडेंट का मुंह दबा कर अपने घर के एक कमरे में ले गया । फिर उसके साथ बलात्कार किया। चाचा ही करते है बच्ची की परवरिश बदमाश हत्या की नीयत से उसका गला दबाने लगा। बच्ची गिड़गिड़ाने लगी। आरोपी उमेश ने धमकी दी कि अगर किसी को इसके बारे में कुछ भी बताया, तो तुम्हारी हत्या कर शव को फेंक देंगे। जिस कारण बच्ची चुप हो गई। एक अगस्त को बच्ची की मां अपने मायके गई हुई थी। नाना के अंतिम संस्कार का कार्यक्रम था। अगले दिन जब मां घर आई तब स्टूडेंट ने मां को पूरी घटना के बारे में बताया। बच्ची के पिता की मौत आठ साल पहले हो गई थी। चाचा ही बच्ची का ख्याल रखते है। उसकी परवरिश और पढ़ाई का खर्च देखते है। आरोपी के घर पर हुआ हंगामा मां और ग्रामीण आरोपी के घर गए। वहां जमकर हंगामा हुआ। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना को लेकर पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची। छात्रा की मां ने आवेदन दिया है। इसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपी उमेश फरार है। उसके गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। छात्रा की मां ने बताया कि एक अगस्त को मैं अपने मायके गई हुई थी। रात में बेटी टॉयलेट के लिए निकली थी। तभी उमेश आया और मुंह दबा कर बेटी को ले गया और उसके साथ गलत काम किया। हमने थाना में शिकायत की है। उमेश फरार है। पूरे मामले पर मुशहरी थाना अध्यक्ष रणजीत कुमार ने बताया कि एक नाबालिक स्टूडेंट के साथ बलात्कार का मामला आया है। आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आरोपी फरार है। उसके गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। आगे की कार्रवाई जारी है।