मिट्टी की दीवार गिरने से पिता-बेटी की मौत, एक घायल:सीवान में बारिश से कमजोर होकर भरभराकर गिरा, घर में बैठे थे तीनों

Aug 4, 2025 - 12:30
 0  0
मिट्टी की दीवार गिरने से पिता-बेटी की मौत, एक घायल:सीवान में बारिश से कमजोर होकर भरभराकर गिरा, घर में बैठे थे तीनों
सीवान में लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने सोमवार को एक हादसे का रूप ले लिया। बड़हरिया थाना क्षेत्र के मलिक टोला गांव में मिट्टी का कच्चा दीवार गिरने से पिता-बेटी की मौत हो गई। एक अन्य व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों की पहचान जहरुद्दीन अली (40 ) और उनकी 7 वर्षीय बेटी सान्या के रूप में हुई है। घायल व्यक्ति सेराज अली का सीवान सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। परिजन ने बताया कि पिछले दो दिनों से इलाके में लगातार भारी बारिश हो रही थी। इससे मिट्टी से बना पुराना घर कमजोर हो गया था। सोमवार को अचानक घर का एक हिस्सा भरभराकर गिर पड़ा। हादसे के समय घर के भीतर तीन लोग बैठे थे और वे मलबे में दब गए। दीवार गिरते ही चीख-पुकार मच गई। इलाज के दौरान पिता ने तोड़ा दम स्थानीय ग्रामीणों ने तीनों को मलबे से बाहर निकाल कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने 7 वर्षीय सान्या को मृत घोषित कर दिया। जहरुद्दीन अली और सेराज अली को सीवान सदर अस्पताल रेफर किया गया। इलाज के दौरान जहरुद्दीन की भी मौत हो गई। सेराज की स्थिति अभी भी चिंताजनक है। बड़हरिया थाना प्रभारी रूपेश कुमार वर्मा ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि यह हादसा भारी बारिश के कारण कच्चे मकान की दीवार गिरने से हुआ है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। कच्चे मकानों से दूर रहने की अपील प्रशासन की ओर से पीड़ित परिवार को आपदा राहत के तहत सहायता देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। लगातार हो रही बारिश से जिले के अन्य हिस्सों में भी पुराने और कच्चे मकानों को लेकर खतरा बना हुआ है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से कच्चे मकानों से दूर रहने की अपील की है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News