मानसी प्रखंड कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन:10 में से 5 मामलों को मौके पर निस्तारण, बिजली बिल के मामले लंबित

Dec 16, 2025 - 20:30
 0  0
मानसी प्रखंड कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन:10 में से 5 मामलों को मौके पर निस्तारण, बिजली बिल के मामले लंबित
खगड़िया के मानसी प्रखंड कार्यालय में मंगलवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। इसमें कुल दस मामले सामने आए, जिनमें से पांच का मौके पर ही निष्पादन कर दिया गया। निष्पादित किए गए मामलों में तीन राशन कार्ड और दो वृद्धा पेंशन से संबंधित थे। शेष पांच मामले बिजली बिल सुधार से जुड़े थे, जिन्हें आगे की कार्रवाई के लिए कनीय अभियंता को सौंप दिया गया है। मानसी के बीडीओ राजीव कुमार ने बताया कि जनता दरबार का मुख्य उद्देश्य आम लोगों की समस्याओं का त्वरित समाधान करना है। उन्होंने कहा कि शुरुआत में लोगों की भागीदारी सीमित रही, लेकिन जैसे-जैसे इस पहल की जानकारी बढ़ेगी, आवेदकों की संख्या में भी वृद्धि होगी। बीडीओ राजीव कुमार ने यह भी बताया कि जिन अधिकारियों के पास अलग चैंबर हैं, वहां आवेदक सीधे अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। अन्य अधिकारी बीडीओ के साथ बैठकर आवेदकों की समस्याएं सुनते हैं। इस अवसर पर राजस्व कर्मचारी गंगा कुमारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News