मांझी बोले,'आई लव मोहम्मद' से फैल रही सांप्रदायिकता की बदबू:ये सभ्य समाज के लिए खतरनाक, धर्म का असली मतलब इंसान बनना और बनाना है

Sep 29, 2025 - 08:30
 0  0
मांझी बोले,'आई लव मोहम्मद' से फैल रही सांप्रदायिकता की बदबू:ये सभ्य समाज के लिए खतरनाक, धर्म का असली मतलब इंसान बनना और बनाना है
गयाजी में केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी ने देर रात 'आई लव मोहम्मद' पोस्टरों पर अपनी आपत्ति जताई। मांझी ने इसे सीधे-सीधे समाज में सांप्रदायिक जहर घोलने की साजिश बताई। उन्होंने कहा कि धर्म का असली मतलब इंसान बनना और बनाना है, लेकिन इसे नफरत फैलाने के औजार के रूप में इस्तेमाल करना किसी भी सभ्य समाज के लिए खतरनाक है। आई लव मोहम्मद जैसी हरकतों पर प्रतिबंध होना चाहिए। उन्होंने कहा कि बरेली की घटना से हमें सबक लेनी चाहिए। ऐसे मसले पर न तो कोई बात करनी चाहिए न ही उन्माद फैलानी चाहिए। प्रशासन को ऐसे मामलों में लोहे की तरह सख्त होना चाहिए मांझी आदर्श लीला समिति की ओर से आजाद पार्क में आयोजित रामलीला के उद्घाटन समारोह में पहुंचे थे। मीडिया ने जब उनसे यूपी के बरेली और अब गयाजी में आई लव मोहम्मद पोस्टर लगाए जाने पर सवाल किया, तो उनका जवाब तीखा-संतुलित था। उन्होंने कहा कि यहां स्पष्ट रूप से साम्प्रदायिकता की बू आ रही है। प्रशासन को ऐसे मामलों में लोहे की तरह सख्त होना चाहिए। मांझी ने रामायण की चौपाई 'भय बिन होत न प्रीति' का हवाला देते हुए कहा कि अगर सख्ती नहीं होगी तो इस तरह के प्रयोग बार-बार होंगे। भारत में रहना है तो भारत की बात करनी होगी, धर्म की आड़ में राष्ट्रीयता से खिलवाड़ किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि चुनाव आयोग के जरिए बाहरी तत्वों को हटाने की बात हो रही है, असल में वही बाहरी लोग समाज में वैमनस्य पैदा कर रहे हैं। सीट शेयरिंग का मामला अभी टला हुआ है यहीं नहीं, मांझी ने भाजपा के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह के बारे में कहा कि वे जवाब देते हैं। मीडिया ने कहा कि गिरिराज ने पलटवार करते हुए “जय सनातन, जय महादेव” का नारा दिया है। इस पर मांझी ने कहा कि गिरिराज भी आई लव मोहम्मद का जवाब उसी अंदाज में दे रहे हैं। राजनीति के सवालों पर भी मांझी ने साफ किया कि सीट शेयरिंग का मामला अभी टला हुआ है। उन्होंने कहा कि बीते दिनों अमित शाह के साथ बैठक में सीटों को लेकर कोई निर्णय नहीं हुआ। संभव है कि दुर्गा पूजा के बाद इस मसले पर अंतिम बातचीत हो।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News