वैशाली के महनार थाना क्षेत्र के इशाकपुर गांव में सोमवार देर रात दबंगों ने एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर दिया। अंधेरे का फायदा उठाते हुए हमलावरों ने उसे घेरकर बेरहमी से पीटा और चाकू से वार किया। घटना के बाद ग्रामीणों ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महनार में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। रास्ते में रोककर किया हमला पीड़ित की पहचान श्याम लाल पासवान (निवासी- इशाकपुर, वार्ड संख्या 17) के रूप में हुई है। उन्होंने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि वह देशराजपुर स्थित पेठिया से घर लौट रहे थे। इसी दौरान पुरानी रोड स्थित सरस्वती मंदिर के पास रामनाथ सिंह, उनके बेटे गोलू कुमार और दो अन्य अज्ञात लोगों ने रास्ता रोककर उन पर हमला कर दिया। श्याम लाल के अनुसार, गोलू कुमार ने उनकी हत्या की नीयत से चाकू से वार किया। चाकू की चोट उनकी आंख के नीचे लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद सभी आरोपियों ने हॉकी स्टिक से उनकी पिटाई शुरू कर दी। ग्रामीणों ने बचाया, अस्पताल में भर्ती पीड़ित की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। भीड़ जुटते ही आरोपी फरार हो गए। ग्रामीणों ने गंभीर रूप से घायल श्याम लाल को तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महनार पहुंचाया। डॉक्टरों ने बताया कि चेहरे और शरीर पर कई जगह गंभीर चोटें हैं। पहले भी कर चुके हैं हमला पीड़ित ने अपने आवेदन में यह भी बताया कि ये वही आरोपी हैं जिन्होंने 3 सितंबर को उनके भतीजे राजा कुमार पर तलवार से हमला कर उसे घायल कर दिया था। उस घटना में भी ग्रामीणों के एकत्र होने पर हमलावर मौके से भाग गए थे। पुलिस ने शुरू की जांच पीड़ित परिवार ने पुलिस से लिखित शिकायत देकर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई और सुरक्षा की मांग की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए महनार थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम बनाई गई है और जल्द ही उन्हें पकड़कर कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।