छोटे भाई तेजस्वी के अंदाज में तेजप्रताप यादव! बल्ला थामकर मचाया धमाल, क्या आपने देखा है VIDEO ?

Sep 9, 2025 - 21:30
 0  0
छोटे भाई तेजस्वी के अंदाज में तेजप्रताप यादव! बल्ला थामकर मचाया धमाल, क्या आपने देखा है VIDEO ?
तेज प्रताप यादव का क्रिकेटर अवतार: मस्ती, नारेबाजी और रोजगार का तड़कापटना, 9 सितंबर 2025: बिहार के पूर्व मंत्री और RJD नेता तेज प्रताप यादव एक बार फिर अपने अनोखे अंदाज में सुर्खियां बटोर रहे हैं। इस बार उन्होंने छोटे भाई तेजस्वी यादव के क्रिकेटर अवतार को अपनाते हुए सड़कों पर क्रिकेट खेलकर लोगों का ध्यान खींचा। पटना की सड़कों पर युवाओं के साथ बल्ला थामे तेज प्रताप ने न केवल मस्ती की, बल्कि सियासी तंज भी कसे। गेंदबाजी के दौरान उन्होंने जोरदार नारा लगाया, रोजगार लेना है कि नहीं? और फिर हंसते हुए कहा, खेलना बेकार है, सबको आउट कर देंगे!यह नजारा स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया। तेज प्रताप का यह अंदाज बिहार में बढ़ती बेरोजगारी और युवाओं के मुद्दों को जोर-शोर से उठाने की उनकी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है। RJD सूत्रों के अनुसार, तेज प्रताप और तेजस्वी मिलकर युवा वोटरों को लुभाने के लिए ऐसे अनोखे तरीके अपना रहे हैं। इस क्रिकेट पिच पर सियासत का तड़का न केवल मनोरंजक रहा, बल्कि सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया। तेज प्रताप का यह अंदाज बिहार की सियासत में नया रंग भर रहा है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News