मधेपुरा में कपड़ा दुकानदार के सिर में गोली मारकर हत्या:पड़ोसी दुकानदार ने छोटे भाई पर भी ताना पिस्तौल, स्थानीय लोगों ने बचाया

Oct 15, 2025 - 08:30
 0  0
मधेपुरा में कपड़ा दुकानदार के सिर में गोली मारकर हत्या:पड़ोसी दुकानदार ने छोटे भाई पर भी ताना पिस्तौल, स्थानीय लोगों ने बचाया
मधेपुरा में मंगलवार दोपहर एक कपड़ा दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना रतवारा थाना क्षेत्र के सोनामुखी बाजार की है। घटनास्थल सोनामुखी पुलिस कैंप से महज 100 मीटर की दूरी पर है। मृतक की पहचान मुरौत निवासी अशोक दास के बेटे राजा कुमार (26) के रूप में हुई है। बताया गया कि राजा अपनी दुकान पर सफाई कर रहा था, तभी सामने में बर्तन दुकान चलाने वाला शिवम कुमार अपने भाई के साथ आया और राजा के सिर में गोली मार दी। छोटे भाई पर भी ताना पिस्तौल मृतक के छोटे भाई रमण कुमार ने बताया कि गोली मारने के बाद शिवम ने मुझे भी पिस्तौल से निशाना बनाया, लेकिन स्थानीय लोगों के जुटने और हाथापाई के दौरान मैं किसी तरह बच गया। घायल राजा को तुरंत आलमनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, कहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हत्या की सूचना मिलते ही आलमनगर थानाध्यक्ष कुलवंत कुमार, पुलिस पदाधिकारी नीलम कुमारी, महेंद्र सिंह और दीपक कुमार पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे। इस दौरान मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया और आरोपित की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई। जल्द आरोपियों की होगी गिरफ्तारी बताया गया कि मृतक राजा कुमार दो भाइयों में बड़ा था। वह दुकान चलाकर परिवार का भरण-पोषण करता था। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। रात करीब 9 बजे मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मधेपुरा सदर अस्पताल लाया गया। एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि पुलिस हत्या की जांच में जुट गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News