मधेपुरा के दो प्रखंडों में 2 दिनों तक पावर कट:18-19 दिसंबर को 4-4 घंटे बाधित रहेगी बिजली, ग्रिड मेंटेनेंस का किया जाएगा काम

Dec 18, 2025 - 07:30
 0  0
मधेपुरा के दो प्रखंडों में 2 दिनों तक पावर कट:18-19 दिसंबर को 4-4 घंटे बाधित रहेगी बिजली, ग्रिड मेंटेनेंस का किया जाएगा काम
मधेपुरा के उदाकिशुनगंज और बिहारीगंज प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार और शुक्रवार को चार-चार घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। बिजली विभाग की ओर से उदाकिशुनगंज ग्रिड सब-स्टेशन में आवश्यक तकनीकी एवं परियोजना कार्य किए जाने के कारण यह व्यवस्था की गई है। इस संबंध में सहायक कार्यपालक अभियंता जीवन कुमार ने बताया कि उदाकिशुनगंज स्थित 132/33 केवी ग्रिड सब-स्टेशन में तकनीकी सुधार एवं परियोजना से जुड़े महत्वपूर्ण कार्य किए जाने हैं। यह कार्य बिजली आपूर्ति व्यवस्था को और अधिक मजबूत व भरोसेमंद बनाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। इसी कारण 18 एवं 19 दिसंबर को सुबह 7 बजे से 10 बजे तक उदाकिशुनगंज और बिहारीगंज प्रखंड क्षेत्र की बिजली आपूर्ति अस्थायी रूप से बंद रखी जाएगी। बिजली बाधा की समस्या से मिलेगी निजात उन्होंने कहा कि ग्रिड सब-स्टेशन पर किए जा रहे इन कार्यों से भविष्य में बार-बार होने वाली बिजली बाधा की समस्या से काफी हद तक निजात मिलेगी। साथ ही विद्युत तंत्र की क्षमता और सुरक्षा में भी बढ़ोतरी होगी, जिससे उपभोक्ताओं को बेहतर सेवा मिल सकेगी। विभाग का प्रयास है कि कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा कर लिया जाए, ताकि उपभोक्ताओं को न्यूनतम असुविधा हो। सहायक कार्यपालक अभियंता ने उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि यह अस्थायी असुविधा भविष्य में स्थायी और निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने की दिशा में एक आवश्यक कदम है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News