मधुबनी में लूटकांड का आरोपी समेत दो अरेस्ट:2.90 लाख रुपए भी बरामद; बिस्फी हत्याकांड का आरोपी भी गिरफ्तार

Sep 7, 2025 - 00:30
 0  0
मधुबनी में लूटकांड का आरोपी समेत दो अरेस्ट:2.90 लाख रुपए भी बरामद; बिस्फी हत्याकांड का आरोपी भी गिरफ्तार
मधुबनी पुलिस ने दो बड़ी आपराधिक घटनाओं का खुलासा किया है। जिसमें पुलिस ने पहले बेनीपट्टी थाना क्षेत्र में हुई लूट की घटना का उद्भेदन 48 घंटे में कर लिया गया। इस मामले में पुलिस ने 2.90 लाख रुपये बरामद किए हैं। बता दें कि बेनीपट्टी में 3 सितंबर की शाम 4:15 बजे बनौधा नगर पंचायत कार्यालय के पास घटना हुई। जहां तीन बाइक सवार अपराधियों ने बैंक से पैसा निकालकर लौट रहे एक शिक्षक दंपति से तीन लाख रुपये लूट लिए। डीएसपी अमित कुमार के अनुसार एसआईटी टीम ने कटिहार जिले के कोढ़ा गंग से 2.90 लाख रुपये बरामद किए। इस कांड का मास्टरमाइंड नागेन्द्र कुमार यादव अभी फरार है। दूसरी घटना बिस्फी थाना क्षेत्र की है। 5 सितंबर को चहुँटा गांव निवासी मो. रहमत उर्फ भोला की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। आरोपी अब्दुल मनन उर्फ गोरे ने विवाद के दौरान भोला पर हमला किया था। इलाज के दौरान भोला की मौत हो गई। थानाध्यक्ष अविनाश कुमार के नेतृत्व में एफएसआईटी टीम ने 6 सितंबर को आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि मधुबनी पुलिस हर आपराधिक घटना पर संवेदनशील है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से अपराधियों के मनोबल को तोड़ने का संदेश गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News