मधुबनी में चचेरे भाई की कैची से गला रेतकर हत्या:टॉयलेट करने के विवाद में किया मर्डर, पुलिस ने 12 घंटे में आरोपी को पकड़ा

Aug 4, 2025 - 00:30
 0  0
मधुबनी में चचेरे भाई की कैची से गला रेतकर हत्या:टॉयलेट करने के विवाद में किया मर्डर, पुलिस ने 12 घंटे में आरोपी को पकड़ा
मधुबनी के मधवापुर थाना क्षेत्र के बासुकी बिहारी उत्तरी पंचायत के वार्ड संख्या-03 स्थित बैंक चौक पर शनिवार को पेशाब करने को लेकर हुए विवाद में एक भाई ने अपने चचेरे भाईकी कैंची से गला रेतकर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार राजीव मुखिया उर्फ छोटन मुखिया ने अपने चचेरे भाई जीवछ मुखिया(45) की चाइनीज कैची से गला रेतकर हत्या कर दी। सूचना मिलते ही मधवापुर थाना अध्यक्ष पंकज कुमार चौधरी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को उसी के घर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के घर से खून से सनी चाइनीज कैची और कपड़े भी बरामद किए गए। आपसी विवाद में की हत्या बेनीपट्टी डीएसपी अमित कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी और मृतक के बीच लंबे समय से आपसी विवाद चल रहा था। घटना के दिन दोनों के बीच फिर कहासुनी हुई। इससे नाराज़ होकर राजीव ने घर से कैची लाकर वार कर दिया। घटनास्थल पर एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया। टीम ने खून के नमूने और अन्य साक्ष्य एकत्र किए। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि मृतक उसे बार-बार अपमानित करता था और मारपीट की कोशिश करता था। गुस्से में आकर उसने हत्या की घटना को अंजाम दे डाला। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गांव में घटना के बाद तनाव का माहौल है। लेकिन पुलिस की सतर्कता से स्थिति नियंत्रण में है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News