मंगर बिगहा-बुधौल पुल बन तैयार, अधूरी संपर्क पथ बनी खतरे की वजह

Sep 28, 2025 - 04:30
 0  0
मंगर बिगहा-बुधौल पुल बन तैयार, अधूरी संपर्क पथ बनी खतरे की वजह
भास्कर न्यूज| नवादा जिले में नवादा शहर और बुधौल फोरलेन को जोड़नेवाला मंगर बिगहा बुधौल बहुप्रतीक्षित पुल तो बनकर तैयार हो चुका है, लेकिन इसके दोनों ओर अब तक संपर्क पथ का निर्माण नहीं होने के कारण यह पुल खतरे की ओर बढ़ता दिखाई दे रहा है। फिलहाल पुल के दोनों किनारों पर अस्थायी रूप से मिट्टी के ऊपर गिट्टी बिछाकर आवागमन चालू किया गया है, जिससे स्थानीय लोगों को किसी तरह सुविधा मिल रही है, लेकिन इस अस्थायी समाधान में कई खतरनाक चुनौतियाँ छिपी हैं।सावधानी से सम्पर्क पथ पर न चढ़े तो बड़ा खतरा हो सकता है। पुल और संपर्क पथ के बीच ऊंचाई में काफी अंतर है। विशेषकर बुधौल से मंगर बिगहा की ओर आने वाले संपर्क पथ पर तीखा चढ़ाव और मोड़ दिया गया है, जिससे वाहन चालकों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बरसात में यह रास्ता अत्यधिक फिसलन भरा हो जाता है, और कई बार वाहन फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त होते-होते बचे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बारिश के दिनों में यह रास्ता कीचड़मय हो जाता है और रोजाना सैकड़ों दुपहिया व चारपहिया वाहन इसी अस्थायी संपर्क पथ से गुजरने को मजबूर हैं। जल्द बने संपर्क पथ, यही है लोगों की मांग स्थानीय निवासी आजाद गीता प्रसाद शर्मा,समाजसेवी अभिनन्दन मिश्रा का कहना है कि पुल बनकर पूरी तरह तैयार है, लेकिन जब तक संपर्क पथ का निर्माण नहीं होता, तब तक यह पुल अधूरा है। उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द पक्के संपर्क पथ के निर्माण की मांग की है ताकि दुर्घटनाओं की आशंका को रोका जा सके और लोगों को सुरक्षित यातायात की सुविधा मिल सके।यह पुल नवादा शहर को राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या एनएच-20 (फोरलेन) से भी जोड़ता है, जिससे इसका महत्व और भी बढ़ जाता है। यदि समय रहते संपर्क पथ का निर्माण नहीं हुआ तो यह पुल जनता के लिए राहत के बजाय एक और संकट का कारण बन सकता है। मंगर बिगहा से बुधौल की ओर जाने वाला संपर्क पथ जहां अपेक्षाकृत सीधा है, वहीं बुधौल से मंगर बिगहा आने वाला रास्ता तीखा और ऊंचा है, जो दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहा है। स्थानीय लोग कई बार मीडिया के माध्यम से इस विषय में शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं निकला है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News