भ्रमण या ड्यूटी के दौरान फोटो-वीडियो को सोशल मीडिया पर नहीं करेंगे साझा

Aug 29, 2025 - 04:30
 0  0
भ्रमण या ड्यूटी के दौरान फोटो-वीडियो को सोशल मीडिया पर नहीं करेंगे साझा
दैनिक भास्कर भास्कर न्यूज |किशनगंज आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन की तैयारी के क्रम में गुरुवार को किशनगंज एवं कोचाधामन विधानसभा क्षेत्र के सभी सेक्टर पदाधिकारियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण सत्र के दौरान यह निर्देश दिया गया सेक्टर पदाधिकारी अपने भ्रमण अथवा ड्यूटी के समय किसी भी प्रकार का फोटो या वीडियो सोशल मीडिया पर साझा नहीं करेंगे। इस संबंध में बिहार निर्वाचन आयोग का स्पष्ट एवं सख्त आदेश है। किशनगंज विधानसभा में प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सह वरीय प्रभारी प्रशिक्षण कोषांग संदीप कुमार ने की। जबकि कोचाधामन विधानसभा में प्रशिक्षण की अध्यक्षता एडीएम अमरेंद्र कुमार पंकज ने किया। दो सत्र में आयोजित प्रशिक्षण में निर्वाचन कार्य से संबंधित विभिन्न विषयों पर विस्तारपूर्वक मार्गदर्शन दिया गया। विशेष रूप से भेद्यता मानचित्रण, क्रिटिकल मतदान केंद्रों की पहचान, फोर्स की तैनाती की योजना, 1950 वोटर हेल्पलाइन का महत्व, डाक मतपत्र से संबंधित दिशा-निर्देश, निर्वाचन कार्य हेतु आवश्यक वाहनों की उपलब्धता तथा मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधा जैसे शौचालय, पेयजल एवं बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित करने पर बल दिया गया। सेक्टर पदाधिकारियों को यह भी बताया गया कि मतदान प्रारंभ होने से 90 मिनट पूर्व मॉक पोल कराना अनिवार्य है। यदि मॉक पोल के दौरान कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो संबंधित ईवीएम को तत्काल बदलना होगा। निर्वाचन की निष्पक्षता एवं पारदर्शिता बनाए रखने हेतु सेक्टर पदाधिकारियों को मतदान पूर्व संध्या और मतदान दिवस पर सतत क्षेत्र भ्रमण करने का निर्देश दिया गया। यदि मतदान प्रतिशत अपेक्षाकृत कम रहता है तो उसके कारणों की सटीक जानकारी उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट जिला नोडल पदाधिकारी को सौंपने, रोशनी की उचित व्यवस्था कराने, राजनीतिक दलों के पोलिंग एजेंट के बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा मतदान से संबंधित सभी प्रपत्रों एवं रिपोर्टिंग को समयबद्ध तरीके से पूरा करने पर विशेष बल दिया गया। मतदान कम होने की देनी होगी सटीक जानकारी

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News