भोजपुर में सड़क हादसे में मजदूर की मौत:पत्नी के साथ मजदूरी करके घर लौट रहा था, रोड क्रॉस करते समय तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा

Nov 16, 2025 - 09:30
 0  0
भोजपुर में सड़क हादसे में मजदूर की मौत:पत्नी के साथ मजदूरी करके घर लौट रहा था, रोड क्रॉस करते समय तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा
आरा-पटना मार्ग पर शनिवार देर शाम तेज रफ्तार ट्रक ने एक मजदूर को रौंद दिया। मौके पर ही मौत हो गई। मजदूरी करके वापस घर लौट रहा था। हादसे के बाद ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। मृतक की पहचान टाउन थाना क्षेत्र के एमपी बाग जिला स्कूल निवासी बैजू डोम के पुत्र कृष्णा डोम(35) के तौर पर हुई है। मामले की सूचना पर थानाध्यक्ष नरोत्तम चंद्र पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। ट्रक को जब्त कर लिया गया है। घटना कोईलवर थाना क्षेत्र के कपिल देव चौक के पास की है। घर में मचा कोहराम जानकारी के मुताबिक कृष्णा अपनी पत्नी हफीबा देवी के साथ पैदल ही घर आ रहा था। कपिल देव चौक के पास रोड क्रॉस करते समय विपरित दिशा से आर रही ट्रक ने कुचल दिया। परिवार में दो पुत्र राजा, वीर और एक बेटी सलोनी है। सभी का रोक-रोकर बुरा हाल है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News