भोजपुर में संजू हत्याकांड में तीन गिरफ्तार:जुआ खेलने के दौरान पैसों को लेकर विवाद हुआ था, फायरिंग में 2 लोग घायल हुए थे

Nov 5, 2025 - 09:30
 0  0
भोजपुर में संजू हत्याकांड में तीन गिरफ्तार:जुआ खेलने के दौरान पैसों को लेकर विवाद हुआ था, फायरिंग में 2 लोग घायल हुए थे
भोजपुर के बिहिया थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। संजू हत्याकांड में फरार चल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मौके से वारदात में इस्तेमाल 2 बाइक भी बरामद हुआ है। पावर हाउस के पास जुआ खेलने के दौरान विवाद हुआ था। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान फिनगी गांव निवासी लड्डू उर्फ विशाल उर्फ राकेश कुमार यादव, दीपक कुमार और मनु कुमार के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार, तीनों इस कांड के प्राथमिकी आरोपित हैं। इनमें से दीपक कुमार और लड्डू उर्फ विशाल उर्फ राकेश कुमार का आपराधिक इतिहास भी रहा है। डॉक्टर ने पटना रेफर किया था 20 अक्टूबर (दीवाली की रात) को बिहिया पावर हाउस के पास जुआ खेलने के दौरान पैसे को लेकर गोलीबारी की घटना हुई थी। इसमें धरहरा मुसहर टोली निवासी जट्टा राम के पुत्र गणेश कुमार (25) और संजू कुमार (16) गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे। दोनों को आरा सदर अस्पताल लाया गया था, जहां से संजू को हालत गंभीर होने पर पटना रेफर किया गया था। 24 अक्टूबर की शाम इलाज के दौरान संजू की मौत हो गई थी। घायल गणेश कुमार के बयान पर तीन अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। अनुसंधान में तीनों की पहचान सामने आई थी, जो घटना के बाद से फरार चल रहे थे। पुलिस के अनुसार, इस वारदात में कुल चार लोग शामिल थे, जिनमें से तीन गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि चौथे की तलाश जारी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News