भोजपुर में अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत:चाचा से 20 रुपए लेकर घर से निकला था, हादसे के बाद आरोपी चालक फरार

Dec 3, 2025 - 07:30
 0  0
भोजपुर में अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत:चाचा से 20 रुपए लेकर घर से निकला था, हादसे के बाद आरोपी चालक फरार
भोजपुर में अज्ञात वाहन की टक्कर से 22 साल के युवक की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस और परिजन को दी। मृतक आरा टाउन थाना क्षेत्र के बलुहिया मोती टोला निवासी विकास मुसहर है। परिजन के अनुसार विकास लगभग सात बजे घर से निकला था। उसके चाचा शिव बच्चन मुसहर ने बताया कि विकास मुझसे 20 रुपए लेकर बाहर गया था। इसी दौरान बेलाउर बंगाल के पास यह हादसा हो गया। किस वाहन ने उसे टक्कर मारी, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। घटना उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर बंगाल के पास की है। हादसे के बाद टक्कर मारने वाला चालक वाहन लेकर फरार हो गया। वाहनों की रफ्तार रहती तेज सूचना मिलते ही उदवंतनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेजा। पोस्टमॉर्टम गृह पहुंचकर परिजनों ने शव की पहचान की। इसके बाद परिजन शव को अंतिम संस्कार के लिए अपने घर लेकर चले गए। बताया जाता है कि विकास अपने परिवार में दूसरे नंबर पर था। उसके परिवार में मां पाना देवी, बहनें सीमा और इतवारिया और भाई राजकुमार मुसहर हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि बेलाउर बंगाल के आसपास शाम के समय भारी वाहनों की तेज रफ्तार रहती है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है। पुलिस अज्ञात वाहन चालक की तलाश में जुट गई है और मामले की जांच की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News