भोजपुर जिले की 7 विधानसभा सीटों के नतीजे आज:तरारी विधानसभा से बाहुबली के बेटे विशाल प्रशांत आगे; कुल 82 प्रत्याशियों में सिर्फ 3 महिला कैंडिडेट

Nov 14, 2025 - 09:30
 0  0
भोजपुर जिले की 7 विधानसभा सीटों के नतीजे आज:तरारी विधानसभा से बाहुबली के बेटे विशाल प्रशांत आगे; कुल 82 प्रत्याशियों में सिर्फ 3 महिला कैंडिडेट
भोजपुर जिले की सभी 7 विधानसभा सीटों के लिए ईवीएम से वोटों की काउंटिंग जारी है। फिलहाल, सभी 7 विधानसभा सीटों पर पहले राउंड की गिनती की जा रही है। पहले राउंड में तरारी से विशाल प्रशांत 1380 वोटों से आगे चल रहे हैं। सुबह 8 बजे से पोस्टल बैलेट के वोटों की गिनती की गई। इसके बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) के वोटों की काउंटिंग शुरू की गई। 7 विधानसभा सीटों में शामिल आरा, संदेश, बड़हरा, शाहपुर, जगदीशपुर, अगिआंव और तरारी से कुल 82 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा है। चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार, हर विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग-अलग टेबल और राउंड तय किए गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि सुबह 9 बजे तक शुरुआती रुझान आने लगेंगे, जिससे यह अंदाजा लगाना आसान होगा कि मतदाताओं का रुख किस प्रत्याशी के पक्ष में है। जिले में 6 नवंबर को 59.90 फीसदी हुई थी वोटिंग बड़े चेहरों में तरारी से भाजपा प्रत्याशी विधायक विशाल प्रशांत, संदेश से राजद प्रत्याशी दीपू सिंह, जेडीयू से MLC राधा चरण साह, जगदीशपुर से जेडीयू प्रत्याशी MLC श्रीभगवान सिंह कुशवाहा, बड़हरा से भाजपा विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह एवं शाहपुर से राजद विधायक राहुल तिवारी उर्फ मंटू तिवारी शामिल हैं। 6 नवंबर को भोजपुर जिले की सभी 7 विधानसभा सीटों पर 59.90 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। 7 विधानसभा सीटों पर किस गठबंधन के कितने उम्मीदवार एनडीएम में शामिल भाजपा ने 4 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं। इनमें आरा, बड़हरा, तरारी, अगिआंव और शाहपुर सीट शामिल हैं। वहीं जदयू (JDU) के उम्मीदवार संदेश और जगदीशपुर से चुनाव मैदान में हैं। महागठबंधन में शामिल राजद ने 4 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं, जिनमें संदेश, जगदीशपुर, बड़हरा और शाहपुर सीट शामिल है। वहीं, भाकपा (माले) ने आरा, तरारी और अगिआंव सीटों पर मोर्चा संभाला है। 82 प्रत्याशियों में सिर्फ 3 महिला उम्मीदवार भोजपुर की सभी 7 सीटों पर न तो एनडीए और न ही महागठबंधन ने किसी महिला उम्मीदवार को टिकट दिया है। केवल जन सुराज पार्टी ने शाहपुर विधानसभा से पद्मा ओझा को उम्मीदवार बनाया है। वहीं बड़हरा से निर्दलीय काजल और संदेश से निर्दलीय संध्या कुमारी अपनी किस्मत आजमा रही हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0
E-MEDIA NEWS Administrator at E-Media News